scriptUGC का बड़ा आदेश, जेजेटीयू में पीएचडी पाठ्यक्रमों पर 5 वर्षों के लिए रोक | UGC Big Order JJTU Chudela Jhunjhunu PhD Courses Banned for 5 Years | Patrika News
बांसवाड़ा

UGC का बड़ा आदेश, जेजेटीयू में पीएचडी पाठ्यक्रमों पर 5 वर्षों के लिए रोक

UGC Big Order : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का बड़ा आदेश। जेजेटीयू में पीएचडी पाठ्यक्रमों पर 5 वर्षों के लिए रोक लगा दी गई है।

बांसवाड़ाFeb 13, 2025 / 11:40 am

Sanjay Kumar Srivastava

UGC Big Order JJTU Chudela Jhunjhunu PhD Courses Banned for 5 Years

File Photo

UGC Big Order : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टिबरेवाला विश्वविद्यालय (जेजेटीयू) चुडेला, झुंझुनूं के पीएचडी पाठ्यक्रमों पर आगामी 5 वर्षों के लिए रोक लगा दी है।

शैक्षणिक मानदंडों का पालन नहीं किया गया

देश के विश्वविद्यालयों द्वारा यूजीसी विनियमों के अनुसार प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है या नहीं तथा पीएचडी डिग्री प्रदान की जा रही है या नहीं, इसकी निगरानी के लिए यूजीसी द्वारा हाल ही में एक स्थायी समिति गठित की गई थी। इसमें जेजेटीयू चुडेला, झुंझुनूं की ओर से प्रस्तुत सूचना का विश्लेषण, परीक्षण एवं मूल्यांकन करने के पश्चात इस स्थायी समिति ने पाया है कि यूजीसी पीएचडी विनियमों के प्रावधानों तथा पीएचडी डिग्री प्रदान करने के लिए शैक्षणिक मानदंडों का पालन नहीं की गई है।

इन विश्वविद्यालयों में भी है बैन

यूजीसी इससे पहले ओपीजीएस विश्वविद्यालय चूरू, सनराइज विश्वविद्यालय अलवर और सिंघानिया विश्वविद्यालय झुंन्झुनूं को भी पांच वर्ष के लिए पीचडी नहीं कराने के लिए बैन कर चुका है।

Hindi News / Banswara / UGC का बड़ा आदेश, जेजेटीयू में पीएचडी पाठ्यक्रमों पर 5 वर्षों के लिए रोक

ट्रेंडिंग वीडियो