यात्रियों का आरोप “नशे में था चालक”
हादसे के बाद प्रत्यक्षदर्शियों और बस यात्रियों के अनुसार, बस चालक नशे की हालत में था। दुर्घटना से पहले बस तलावड़ा के पास एक ढाबे पर रुकी थी, जहां से रवाना होने के बाद बस हाइवे पर असंतुलित होकर तेज गति से लहराने लगी और कुछ ही दूरी पर पलट गई।
शादी करने के लिए परेशान करता था क्लासमेट, घर पर आकर भी धमकाया, फिर मां नहाने गई तो बेटी ने उठाया ऐसा कदम
![accident](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2025/02/Baran-Bus-Accident-.jpg?w=640)
पुलिस व प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद हाइवे पर जाम की स्थिति बन गई थी। पुलिस ने जेसीबी की मदद से दुर्घटनाग्रस्त बस को हटाकर यातायात को फिर से सुचारू किया।