scriptहाइवे पर पलटी तेज रफ्तार स्लीपर बस, कई गंभीर घायल, यात्रियों का आरोप “नशे में था ड्राइवर” | Drunk Drivers High Speed Sleeper Bus Overturned On National Highway 27 In Baran Passengers Injured Seriously | Patrika News
बारां

हाइवे पर पलटी तेज रफ्तार स्लीपर बस, कई गंभीर घायल, यात्रियों का आरोप “नशे में था ड्राइवर”

Baran Accident News: बस यात्रियों के अनुसार, बस चालक नशे की हालत में था। दुर्घटना से पहले बस तलावड़ा के पास एक ढाबे पर रुकी थी, जहां से रवाना होने के बाद बस हाइवे पर असंतुलित होकर तेज गति से लहराने लगी और कुछ ही दूरी पर पलट गई।

बारांFeb 11, 2025 / 01:48 pm

Akshita Deora

Sleeper Bus Overturned: राजस्थान के बारां जिले में तलावड़ा मोड़ के पास नेशनल हाइवे 27 पर बस पलटने का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के कानपुर से गुजरात के सूरत जा रही एक स्लीपर कोच बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तुरंत एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल ले जाया गया, जबकि गंभीर रूप से घायलों को कोटा रेफर किया गया।

यात्रियों का आरोप “नशे में था चालक”


हादसे के बाद प्रत्यक्षदर्शियों और बस यात्रियों के अनुसार, बस चालक नशे की हालत में था। दुर्घटना से पहले बस तलावड़ा के पास एक ढाबे पर रुकी थी, जहां से रवाना होने के बाद बस हाइवे पर असंतुलित होकर तेज गति से लहराने लगी और कुछ ही दूरी पर पलट गई।
यह भी पढ़ें

शादी करने के लिए परेशान करता था क्लासमेट, घर पर आकर भी धमकाया, फिर मां नहाने गई तो बेटी ने उठाया ऐसा कदम

accident

पुलिस व प्रशासन की त्वरित कार्रवाई


घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद हाइवे पर जाम की स्थिति बन गई थी। पुलिस ने जेसीबी की मदद से दुर्घटनाग्रस्त बस को हटाकर यातायात को फिर से सुचारू किया।

Hindi News / Baran / हाइवे पर पलटी तेज रफ्तार स्लीपर बस, कई गंभीर घायल, यात्रियों का आरोप “नशे में था ड्राइवर”

ट्रेंडिंग वीडियो