scriptकोल्ड स्टोर में लगी भीषण आग, कई घंटे की मशक्कत के बाद काबू, लाखों का माल जलकर राख | Patrika News
बरेली

कोल्ड स्टोर में लगी भीषण आग, कई घंटे की मशक्कत के बाद काबू, लाखों का माल जलकर राख

इज्जतनगर क्षेत्र के अल्हादपुर गांव में स्थित एक कोल्ड स्टोर में मंगलवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। कोल्ड स्टोर से उठती तेज लपटें और धुआं देख ग्रामीणों ने दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी।

बरेलीApr 23, 2025 / 04:15 pm

Avanish Pandey

बरेली। इज्जतनगर क्षेत्र के अल्हादपुर गांव में स्थित एक कोल्ड स्टोर में मंगलवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। कोल्ड स्टोर से उठती तेज लपटें और धुआं देख ग्रामीणों ने दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।
बताया जा रहा है कि कोल्ड स्टोर में बड़ी मात्रा में आलू, फल, सब्जियां तथा अन्य खाद्य पदार्थ संग्रहित थे, जो आग की चपेट में आकर जलकर खाक हो गए। आग की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लपटें करीब 10 फीट तक आकाश की ओर उठ रही थीं। कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का माल जलकर राख

जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा घटना की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मौके पर पहुंचे दमकल अधिकारी और थाना इज्जतनगर पुलिस ने क्षेत्र को घेराबंदी कर लिया और स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी। कोल्ड स्टोर में रखा लाखों रुपये मूल्य की सामग्री इस अग्निकांड में जलकर नष्ट हो गई है। हालांकि राहत की बात यह रही कि घटना के समय कोल्ड स्टोर में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि आग पर नियंत्रण पा लिया गया है और स्थिति पूरी तरह से काबू में है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच के लिए एक टीम गठित की जा रही है, जो तकनीकी और अन्य पहलुओं की गहराई से जांच करेगी। फिलहाल कोल्ड स्टोर परिसर में फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम तैनात है ताकि कोई दोबारा हादसा न हो और अवशेषों की ठीक से छानबीन की जा सके।

Hindi News / Bareilly / कोल्ड स्टोर में लगी भीषण आग, कई घंटे की मशक्कत के बाद काबू, लाखों का माल जलकर राख

ट्रेंडिंग वीडियो