scriptबरेली में पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, धमाकों से दहला इलाका, चौकीदार झुलसा | A huge fire broke out in a firecracker factory in Faridpur, the area was shaken by the explosions, the watchman was burnt | Patrika News
बरेली

बरेली में पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, धमाकों से दहला इलाका, चौकीदार झुलसा

फरीदपुर क्षेत्र स्थित हरियाली पेट्रोल पंप के निकट एक पटाखा फैक्ट्री में रविवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि लगातार तेज धमाकों की आवाजों से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना में फैक्ट्री का चौकीदार झुलस गया

बरेलीApr 27, 2025 / 02:20 pm

Avanish Pandey

बरेली। फरीदपुर क्षेत्र स्थित हरियाली पेट्रोल पंप के निकट एक पटाखा फैक्ट्री में रविवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि लगातार तेज धमाकों की आवाजों से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना में फैक्ट्री का चौकीदार झुलस गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दो घंटे में मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

रविवार दोपहर के समय फैक्ट्री से पहले धुआं उठता दिखाई दिया, जिसके कुछ ही मिनट बाद फैक्ट्री आग की लपटों में घिर गई। तेज धमाकों के बीच स्थानीय लोग अपने घरों और दुकानों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। सूचना मिलते ही फरीदपुर पुलिस व अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद लगभग दो घंटे में आग पर काबू पाया।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, टीम कर रही जांच

आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है, परंतु प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट अथवा फैक्ट्री में रखे ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग भड़कने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र को घेराबंदी कर भीड़ को नियंत्रित किया। फैक्ट्री में हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। वहीं, फैक्ट्री के दस्तावेजों की जांच भी शुरू कर दी गई है।

Hindi News / Bareilly / बरेली में पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, धमाकों से दहला इलाका, चौकीदार झुलसा

ट्रेंडिंग वीडियो