scriptगंगा एक्सप्रेसवे पर बनी देश की पहली हवाई पट्टी, सीएम योगी ने किया निरीक्षण, इमरजेंसी लैंडिंग कर सकेंगे लड़ाकू विमान | Chief Minister Yogi inspected the 3.5 km long Ganga Expressway airstrip and gave these instructions | Patrika News
बरेली

गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी देश की पहली हवाई पट्टी, सीएम योगी ने किया निरीक्षण, इमरजेंसी लैंडिंग कर सकेंगे लड़ाकू विमान

सुरक्षा के मद्देनजर हवाई पट्टी के दोनों किनारों पर लगभग 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इससे न केवल आवागमन पर निगरानी रखी जा सकेगी, बल्कि किसी भी आपराधिक गतिविधि पर तुरंत पुलिस कार्रवाई संभव हो सकेगी।

बरेलीApr 27, 2025 / 08:14 pm

Avanish Pandey

शाहजहांपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी 3.5 किलोमीटर लंबी अत्याधुनिक हवाई पट्टी का निरीक्षण किया। यह हवाई पट्टी देश में अपनी तरह की पहली होगी, जहां भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान दिन और रात किसी भी समय अभ्यास और आपातकालीन लैंडिंग कर सकेंगे।

संबंधित खबरें

सुरक्षा के मद्देनजर हवाई पट्टी के दोनों किनारों पर लगभग 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इससे न केवल आवागमन पर निगरानी रखी जा सकेगी, बल्कि किसी भी आपराधिक गतिविधि पर तुरंत पुलिस कार्रवाई संभव हो सकेगी।

प्रयागराज से गाजीपुर और मेरठ से हरिद्वार तक जोड़ने की योजना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर गंगा एक्सप्रेसवे के विस्तार की भी बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि एक्सप्रेसवे को प्रयागराज से गाजीपुर तक बढ़ाया जाएगा, जबकि मेरठ को हरिद्वार से जोड़ने की भी योजना तैयार की जा रही है। इससे प्रदेश में आवागमन और व्यापार दोनों को नई रफ्तार मिलेगी।

औद्योगिक विकास को मिलेगा नया आयाम

मुख्यमंत्री ने बताया कि शाहजहांपुर में एक्सप्रेसवे के किनारे एक औद्योगिक हब विकसित किया जाएगा। इससे क्षेत्र के हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे को फर्रुखाबाद से लिंक एक्सप्रेसवे के माध्यम से बुंदेलखंड क्षेत्र से जोड़ा जाएगा। इस कनेक्टिविटी से बुंदेलखंड में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना को गति मिलेगी और विकास के नए रास्ते खुलेंगे।

निर्माण कार्य नवंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वास जताया कि गंगा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के विकास का एक मील का पत्थर बनेगा। उन्होंने जानकारी दी कि एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा के तहत नवंबर 2025 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

Hindi News / Bareilly / गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी देश की पहली हवाई पट्टी, सीएम योगी ने किया निरीक्षण, इमरजेंसी लैंडिंग कर सकेंगे लड़ाकू विमान

ट्रेंडिंग वीडियो