scriptएडीजी रमित शर्मा को राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक, गैलेंट्री अवार्ड से नवाजे गये इंस्पेक्टर गीतेश कपिल | Patrika News
बरेली

एडीजी रमित शर्मा को राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक, गैलेंट्री अवार्ड से नवाजे गये इंस्पेक्टर गीतेश कपिल

76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बरेली जोन के तेजतर्रार और ईमानदार आईपीएस एडीजी जोन रमित शर्मा को राष्ट्रपति के विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है। जबकि जोन आफिस में शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी इंस्पेक्टर गीतेश कपिल को गेलेंट्री मेडल से नवाजा गया।

बरेलीJan 25, 2025 / 05:57 pm

Avanish Pandey

बरेली। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बरेली जोन के तेजतर्रार और ईमानदार आईपीएस एडीजी जोन रमित शर्मा को राष्ट्रपति के विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है। जबकि जोन आफिस में शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी इंस्पेक्टर गीतेश कपिल को गेलेंट्री मेडल से नवाजा गया। इसके अलावा जिले के आठ अन्य पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह और सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कोहाड़ापीर में लूट के आरोपियों का डबल एनकाउंटर करने वाले तत्कालीन एसपी अशोक मीणा, सीओ कुलदीप कुमार और सिपाही प्रवीण अहलावत को भी गेलेंट्री मेडल प्रदान किया गया है।

एडीजी रमित शर्मा: उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित

आईपीएस अधिकारी रमित शर्मा (बैच 1999) वर्तमान में बरेली जोन के एडीजी हैं। उनकी पूरी पुलिस सेवा में उल्लेखनीय कार्यों और उत्कृष्ट नेतृत्व को देखते हुए उन्हें इस वर्ष राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया है। इससे पहले प्रयागराज में रहते हुये उन्हें गृह मंत्रालय के विशिष्ट पदक से सम्मानित किया जा चुका है। उत्कृष्ट और सराहनीय सेवा के कई मेडल उनके नाम हैं। वह अपनी ईमानदारी और अनुशासनप्रिय कार्यशैली के लिये जाने जाते हैं। राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक कम से कम 21 वर्षों की सेवा पूरी करने वाले और इस दौरान असाधारण कार्यशैली का प्रदर्शन करने वालों को दिया जाता है।

इंस्पेक्टर गीतेश कपिल: बहादुरी के लिए सम्मानित

जोन कार्यालय के इंस्पेक्टर गीतेश कपिल को लूट के दो बदमाशों के बड़ा बाईपास पर अहलादपुर में हुये एनकाउंटर ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए गेलेंट्री मेडल प्रदान किया गया। वह वर्तमान में बरेली जोन कार्यालय में तैनात हैं। एनकाउंटर में उनके साथ तत्कालीन एसपी अशोक मीणा, सीओ कुलदीप कुमार और सिपाही प्रवीण अहलावत भी शामिल थे, जिन्हें भी यह सम्मान दिया गया है। बदमाशों ने कोहाड़ापीर सुबह एक कारोबारी के मैनेजर से 80 लाख रुपये से ज्यादा की लूट की थी। इंस्पेक्टर और उनकी टीम ने बहादुरी दिखाते हुये दो बदमाशों को बड़ा बाईपास पर एनकाउंटर में ढेर कर काफी रुपये बरामद कर लिये थे।

इन अधिकारियों की वर्तमान तैनाती:

अशोक मीणा – वर्तमान में एसपी सोनभद्र

कुलदीप कुमार – वर्तमान में सीओ संभल

प्रवीण अहलावत – वर्तमान में सिपाही सहारनपुर

Hindi News / Bareilly / एडीजी रमित शर्मा को राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक, गैलेंट्री अवार्ड से नवाजे गये इंस्पेक्टर गीतेश कपिल

ट्रेंडिंग वीडियो