scriptसहायक चकबंदी अधिकारी ने मांगी 20 हजार की रिश्वत, पहली किस्त लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज | Assistant Consolidation Officer demanded a bribe of 20 thousand rupees, arrested red handed while taking the first installment | Patrika News
बरेली

सहायक चकबंदी अधिकारी ने मांगी 20 हजार की रिश्वत, पहली किस्त लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

तहसील फरीदपुर में तैनात सहायक चकबंदी अधिकारी महेश सिंह को विजिलेंस टीम ने बुधवार को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने फरीदपुर क्षेत्र के एक गांव में जमीन चकबंदी कार्य में सुविधा प्रदान करने की एवज में मांगी गई थी।

बरेलीMay 14, 2025 / 04:40 pm

Avanish Pandey

बरेली। तहसील फरीदपुर में तैनात सहायक चकबंदी अधिकारी महेश सिंह को विजिलेंस टीम ने बुधवार को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने फरीदपुर क्षेत्र के एक गांव में जमीन चकबंदी कार्य में सुविधा प्रदान करने की एवज में मांगी गई थी।

संबंधित खबरें

फरीदपुर के एक गांव निवासी पीड़ित से महेश सिंह ने जमीन इकट्ठा कर चक बनाने के नाम पर 20 हजार रुपये मांगे थे। परेशान किसान ने विजिलेंस में शिकायत कर दी। टीम के कहने पर किसान सहायक चकबंदी अधिकारी महेश सिंह को 10 हजार रुपये दो किस्तों में देने को तैयार हो गया। जिसके बाद इस संबंध में पीड़ित ने एसपी विजिलेंस से मिलकर मामले की जानकारी दी।

कार्यालय में पहली किस्त लेते दबोचा

पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से देखते हुए विजिलेंस ने मामले की गहन जांच-पड़ताल की। जाँच में आरोप की पुष्टि होने के बाद टीम ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। तय योजना के अनुसार जैसे ही पीड़ित ने 10 हजार की पहली किस्त महेश सिंह को दी, मौके पर मौजूद विजिलेंस की टीम ने आरोपी को रिश्वत की रकम के साथ उसके कार्यालय में दबोच लिया।

आरोपी पर एफआईआर दर्ज

कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों ने पूरी प्रक्रिया को दस्तावेजों में दर्ज करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को हिरासत में लेकर उससे आगे की पूछताछ की जा रही है। साथ ही, उसके पूर्व के कार्यकाल और अन्य फाइलों की भी जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने पहले भी इसी तरह से रिश्वतखोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है या नहीं।

Hindi News / Bareilly / सहायक चकबंदी अधिकारी ने मांगी 20 हजार की रिश्वत, पहली किस्त लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो