script“IPS अंशिका की ‘लेडी कमांडो फोर्स’ तैयार, अपराधियों पर टूटेगा महिला एसओजी का कहर” | Patrika News
बरेली

“IPS अंशिका की ‘लेडी कमांडो फोर्स’ तैयार, अपराधियों पर टूटेगा महिला एसओजी का कहर”

यूपी पुलिस के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। दिल्ली में वूमेन आइकॉन अवार्ड और स्पेशल 26 ब्रेवरी अवार्ड से सम्मानित आईपीएस अंशिका वर्मा के नेतृत्व में बरेली में पहली बार महिला स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) तैयार किया गया है। यह यूनिट न केवल अपराधियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाई करेगी, बल्कि महिला सशक्तिकरण का भी दमदार उदाहरण बनेगी।

बरेलीMay 14, 2025 / 09:39 pm

Avanish Pandey

बरेली। यूपी पुलिस के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। दिल्ली में वूमेन आइकॉन अवार्ड और स्पेशल 26 ब्रेवरी अवार्ड से सम्मानित आईपीएस अंशिका वर्मा के नेतृत्व में बरेली में पहली बार महिला स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) तैयार किया गया है। यह यूनिट न केवल अपराधियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाई करेगी, बल्कि महिला सशक्तिकरण का भी दमदार उदाहरण बनेगी। यूपी में आगरा के बाद बरेली में एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर दूसरी लेडी कमांडो फोर्स तैयार की गई है।

एसपी साउथ तैयार कर रहीं ‘लेडी कमांडोज़’ की टीम

महिला पुलिस कर्मियों की स्पेशल टीम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की “महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता और सुरक्षा” मिशन का हिस्सा है, जो महिला शक्ति को अपराध पर सीधा और सशक्त प्रहार करने की रणनीति के साथ खड़ी कर रही है। बरेली में महिला पुलिस कर्मियों की इस कमांडो यूनिट को एसपी साउथ अंशिका वर्मा स्वयं ट्रेंड और लीड कर रही हैं। उनकी गिनती यूपी की सबसे तेजतर्रार महिला आईपीएस अधिकारियों में होती है।

लाठी से लेकर हाईटेक हथियार तक—हर स्किल में दक्ष होंगी वॉरियर्स

इस स्पेशल टीम को पुलिस लाइंस में चल रहे अत्याधुनिक ट्रेनिंग सेशन में तैयार किया जा रहा है। यहां उन्हें विभिन्न हथियारों का संचालन, मार्शल आर्ट और आत्मरक्षा की तकनीकें, सीडीआर सर्विलांस और क्राइम एनालिसिस, खुफिया सूचना पर दबिश देने की रणनीति, नारकोटिक्स, गोकशी और महिला अपराधों की इन्वेस्टिगेशन की बारीकियों से अवगत कराया जा रहा है।

25 में से 5 योद्धाओं का किया गया टीम में चयन

करीब 25 महिला पुलिस कर्मियों ने इस यूनिट में शामिल होने की इच्छा जताई थी, जिनमें से दक्षता के आधार पर 5 को फाइनल किया गया। इस टीम का नेतृत्व करने के लिए महिला सब-इंस्पेक्टरों से आवेदन मंगाए गए हैं, जिनमें अब तक 5 आवेदन प्राप्त हुए हैं। एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि टीम ने अपना काम शुरू कर दिया है। जहां भी महिला एसओजी टीम की जरूरत होती है। उसे लगाया जाता है।

महिला अपराधियों और तस्करों की कमर तोड़ेगी यह टीम

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि जिले में महिलाएं मादक पदार्थों की तस्करी और गोकशी जैसे गंभीर अपराधों में बढ़-चढ़कर शामिल हो रही हैं। ऐसे में महिला एसओजी की तैनाती इन अपराधों पर सटीक और प्रभावी प्रहार करेगी। हाल ही में बारादरी क्षेत्र में पकड़े गए गोकशी गिरोह में महिलाएं भी शामिल थीं।

‘वीरांगनाओं’ की टीम देगी अपराधियों को करारा जवाब

यह महिला एसओजी टीम न केवल अपराध नियंत्रण में गेमचेंजर साबित होगी, बल्कि आने वाले समय में प्रदेश के अन्य जनपदों के लिए रोल मॉडल बन सकती है। ‘लेडी वॉरियर्स’ की यह फोर्स अपराधियों पर कहर बनकर टूटेगी, और साबित करेगी कि वर्दी में महिला शक्ति किसी से कम नहीं।

Hindi News / Bareilly / “IPS अंशिका की ‘लेडी कमांडो फोर्स’ तैयार, अपराधियों पर टूटेगा महिला एसओजी का कहर”

ट्रेंडिंग वीडियो