बारादरी पुलिस ने संजय नगर माधवबाड़ी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान हजियापुर निवासी 22 वर्षीय सलीम पुत्र अलीम निवासी हजियापुर, और संजयनगर निवासी 20 वर्षीय हिमांशु भाटिया पुत्र बब्लू जोशी को दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने प्रेमनगर क्षेत्र स्थित इंद्रानगर कॉलोनी में बीते 5 मई की रात चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की।
आरोपियों से ये सामान बरामद
आरोपियों के पास से दो जोड़ी सोने के टॉप्स, दो सोने की चेन, दो सोने की अंगूठी, दो जोड़ी चांदी की पायल, चार चांदी के बिछुए, 2200 नकद और दो मोटरसाइकिल बरामद हुईं। बरामद सामान की कुल कीमत करीब 4.72 लाख रुपये आंकी गई है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे नशे के आदी हैं और अपनी लत पूरी करने के लिए पहले छोटी-मोटी चोरियों में लिप्त थे, लेकिन बाद में उन्होंने बड़ी वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया।
पुलिस टीम में ये लोग शामिल
बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पाण्डेय, चौकी प्रभारी कुशलपाल सिंह, हेड कांस्टेबल आशीष कुमार व तेज सिंह और कांस्टेबल सिद्धांत चौधरी व रामपाल सिंह शामिल रहे। इसके अलावा गिरफ्तार आरोपी सलीम और हिमांशु पर पूर्व में भी चोरी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज हैं। पुलिस अब उनके आपराधिक इतिहास की गहराई से जांच कर रही है। साथ ही जिन बाइकों की बरामदगी हुई है, उनमें से एक को आरिश लॉन के बाहर से चोरी किया गया था, जिसकी पुष्टि की जा रही है।