गुरुवार को श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर और प्रमुख सचिव डॉ. एमकेएस सुंदरम ने विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रावास, सभागार और भोजनालय की व्यवस्था देखी और छात्र-छात्राओं से उनकी काउंसलिंग को लेकर बातचीत की।
श्रमिकों के मेधावी बच्चों को मिलेगा शिक्षा का अवसर
15 एकड़ भूमि पर 71 करोड़ रुपये की लागत से बने इस विद्यालय में बरेली मंडल के श्रमिक परिवारों के मेधावी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी। विद्यालय के छात्रावास में 500 बालक और 500 बालिकाओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है। इस सत्र के लिए छठी और नौवीं कक्षा में 140-140 छात्रों का प्रवेश पहले ही पूरा किया जा चुका है।
सीएम योगी 25 को कर सकते हैं उद्घाटन
नवाबगंज विधायक डॉ. एमपी आर्य ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर विद्यालय के उद्घाटन के लिए समय मांगा है। उद्घाटन के बाद इसी सत्र से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इस निरीक्षण के दौरान कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीएम रविंद्र कुमार, एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय और विधायक डॉ. एमपी आर्य भी उपस्थित रहे। इससे पहले, अधिकारियों ने बुधवार को भी मौके पर पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा की थी।