scriptबरेली में लव जिहाद : पहले धर्म परिवर्तन कराऊंगा फिर टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा, परिवार को मिली धमकी | Patrika News
बरेली

बरेली में लव जिहाद : पहले धर्म परिवर्तन कराऊंगा फिर टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा, परिवार को मिली धमकी

इज्जतनगर के गिरधारीपुर में लव जिहाद का मामला सामने आया है। तरबेज नाम के मुस्लिम युवक ने पड़ोस की हिंदू युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया, उसे बहला-फुसलाकर घर से जेवर और नकदी मंगवाई, फिर उसे लेकर फरार हो गया। इसके बाद, आरोपी ने युवती के परिजनों को फोन कर धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की, तो बेटी के टुकड़े-टुकड़े कर फेंक देगा।

बरेलीMar 21, 2025 / 06:08 pm

Avanish Pandey

बरेली। इज्जतनगर के गिरधारीपुर में लव जिहाद का मामला सामने आया है। तरबेज नाम के मुस्लिम युवक ने पड़ोस की हिंदू युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया, उसे बहला-फुसलाकर घर से जेवर और नकदी मंगवाई, फिर उसे लेकर फरार हो गया। इसके बाद, आरोपी ने युवती के परिजनों को फोन कर धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की, तो बेटी के टुकड़े-टुकड़े कर फेंक देगा।

प्रेमजाल में फंसाकर की ठगी, अब धमकी से दहशत में परिवार

पीड़ित परिवार ने 20 मार्च को इज्जतनगर थाने में आरोपी तरबेज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। परिजनों का कहना है कि युवक लंबे समय से युवती का पीछा कर रहा था और उसे प्रेम जाल में फंसाने की कोशिश कर रहा था। जब युवती उसके बहकावे में आ गई, तो उसने उससे सोने के गहने और नकदी मंगवाई। युवती अपने साथ 1 तोला सोने के कुंडल, दो सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, ढाई तोले का सोने का हार और 1,26,700 रुपये लेकर घर से निकली और युवक के साथ चली गई।

परिजनों को धमकी: “धर्म परिवर्तन कराऊंगा, फिर टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा”

जब युवती के परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, तो आरोपी तरबेज ने उन्हें फोन कर धमकी दी। उसने कहा, “मैं गाजियाबाद पहुंच चुका हूं। यहां इसका धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करूंगा। अगर पुलिस के पास गए तो बेटी के टुकड़े-टुकड़े करके फेंक दूंगा, और मैं नेपाल भाग जाऊंगा। तुम लोग कभी इसका पता नहीं लगा पाओगे।”

मां की गुहार: “मेरी बेटी को बचा लो”

युवती की मां रोते हुए कहती हैं, “हमने पहले भी शिकायत की थी कि वह हमारी बेटी को परेशान कर रहा है। स्कूल जाते वक्त उसका पीछा करता था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब वह उसे बहला-फुसलाकर ले गया और हमें धमकी दे रहा है। हमारी बेटी को बचा लो, सरकार हमारी सुनवाई करे!”

हिंदू संगठनों में आक्रोश, सड़कों पर उतरने की चेतावनी

इस घटना के बाद हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश है। हिंदू महासभा के मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक ने कहा, “यह जिहादी हमारी बहनों और बेटियों को निशाना बना रहे हैं। पुलिस को तुरंत लड़की को बरामद करना चाहिए, वरना हम आंदोलन करेंगे। अब लव जिहाद का यह खेल बंद होना चाहिए!”

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, आरोपी की तलाश जारी

इज्जतनगर पुलिस ने तरबेज के खिलाफ आईपीसी की धारा 87 और 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस सर्विलांस की मदद से युवती की लोकेशन ट्रेस कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News / Bareilly / बरेली में लव जिहाद : पहले धर्म परिवर्तन कराऊंगा फिर टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा, परिवार को मिली धमकी

ट्रेंडिंग वीडियो