scriptबरेली का नटवरलाल : एफसीआई में 140 करोड़ का टेंडर दिलाने के नाम पर चार करोड़ की ठगी, एसटीएफ ने दिल्ली से दबोचा | Patrika News
बरेली

बरेली का नटवरलाल : एफसीआई में 140 करोड़ का टेंडर दिलाने के नाम पर चार करोड़ की ठगी, एसटीएफ ने दिल्ली से दबोचा

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) में 140 करोड़ रुपये का टेंडर दिलाने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाले नटवरलाल नजाहिर हुसैन को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने शुक्रवार को लखनऊ के गोमतीनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

बरेलीApr 27, 2025 / 10:58 am

Avanish Pandey

नटवरलाल नजाहिर हुसैन

बरेली। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) में 140 करोड़ रुपये का टेंडर दिलाने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाले नटवरलाल नजाहिर हुसैन को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने शुक्रवार को लखनऊ के गोमतीनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से फर्जी दस्तावेज, मोबाइल फोन और नकदी बरामद हुई है।

एफसीआई अधिकारी बनकर करता था फर्जीवाड़ा

एसटीएफ के मुताबिक, नजाहिर हुसैन मूलरूप से बरेली जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के अभयराजपुर गांव का निवासी है और दक्षिणी दिल्ली के पूर्वी कैलाश में रह रहा था। आरोपी ने ठगी के लिए अरविंद चौहान और सागर खंडेलवाल के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवा रखे थे। खुद को एफसीआई का वरिष्ठ अधिकारी बताकर वह व्यापारियों को टेंडर दिलाने का लालच देता था।

ऐसे रची थी 140 करोड़ के टेंडर की ठगी

पुलिस जांच में सामने आया कि नजाहिर ने सितंबर 2024 में एफसीआई के एम-वैल्यू जंक्शन पोर्टल पर पंजीकरण कराने और चावल व अनाज उठान का 140 करोड़ रुपये का टेंडर दिलाने का वादा किया था। पीड़ित खुर्रमनगर निवासी कारोबारी रफत मुईन और जियाउद्दीन से कई किश्तों में चार करोड़ रुपये वसूल लिए। इस दौरान आरोपी ने एफसीआई निदेशक के फर्जी हस्ताक्षर वाले दस्तावेज, फर्जी बैंक ड्राफ्ट और पहचान पत्र भी पेश किए थे ताकि पीड़ितों को विश्वास दिलाया जा सके।

पहले भी कर चुका है ठगी, महाराष्ट्र में दर्ज है केस

एसटीएफ के अधिकारियों ने बताया कि नजाहिर हुसैन और उसके साथियों ने वर्ष 2023 में महाराष्ट्र के ठाणे जिले के काशीमीरा थाना क्षेत्र में 40 लाख रुपये की ठगी की थी। उस मामले में आरोपी दो माह जेल में भी रहा है।

गिरफ्तारी ऐसे बनी संभव

सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एफसीआई में टेंडर दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाला आरोपी विनीतखंड स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल के पास किसी से मिलने आने वाला है।
एसटीएफ ने घेराबंदी कर उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया।

गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी एसटीएफ

एसटीएफ के एडिशनल एसपी विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि नजाहिर के खिलाफ गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। उसके सहयोगी अरविंद चौहान, अभिषेक ठाकुर, विशाल गर्ग, अभिषेक जैन और प्रकाश की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि आरोपी बकाया एक करोड़ रुपये के लिए भी पीड़ितों पर दबाव बना रहा था और सौदा पूरे पांच करोड़ में तय हुआ था।

Hindi News / Bareilly / बरेली का नटवरलाल : एफसीआई में 140 करोड़ का टेंडर दिलाने के नाम पर चार करोड़ की ठगी, एसटीएफ ने दिल्ली से दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो