scriptविकास की रफ्तार तेज: आवासीय योजना के प्लॉट बेचकर मालामाल हुआ बीडीए, एक दिन में 126 करोड़ कमाए | BDA became rich by selling plots of housing scheme, earned 126 crores | Patrika News
बरेली

विकास की रफ्तार तेज: आवासीय योजना के प्लॉट बेचकर मालामाल हुआ बीडीए, एक दिन में 126 करोड़ कमाए

रामगंगा नगर और ग्रेटर बरेली आवासीय योजनाओं में भूखंड खरीदने वालों के लिए शुक्रवार का दिन बेहद खास रहा। बीडीए ने अपने नए दफ्तर में आयोजित लाटरी ड्रा शिविर में 173 भूखंडों का आवंटन किया। इस ड्रा के जरिए बीडीए को लगभग 126 करोड़ की भारी-भरकम आय हुई।

बरेलीMay 23, 2025 / 09:10 pm

Avanish Pandey

मकान की चाबी पाकर खिले लोगों के चेहरे (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। रामगंगा नगर और ग्रेटर बरेली आवासीय योजनाओं में भूखंड खरीदने वालों के लिए शुक्रवार का दिन बेहद खास रहा। बीडीए ने अपने नए दफ्तर में आयोजित लाटरी ड्रा शिविर में 173 भूखंडों का आवंटन किया। इस ड्रा के जरिए बीडीए को लगभग 126 करोड़ की भारी-भरकम आय हुई।

संबंधित खबरें

बीडीए कार्यालय में पूरे दिन लोगों की भीड़ जुटी रही, लॉटरी ड्रा में नाम आने का इंतेजार कर रहे लोगों में विशेष उत्साह देखने को मिला। जिन आवेदकों के नाम ड्रा में आए, उनके चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।

लोगों के खुशी से खिल उठे चेहरे

सुबह से ही बीडीए कार्यालय में लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। आवास के सपने संजोए लोगों को लाटरी में नाम आने का बेसब्री से इंतज़ार था। ड्रा में जिनके नाम निकले, उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। ड्रा शिविर में बीडीए की सचिव वंदिता श्रीवास्तव, विशेष कार्याधिकारी गौतम सिंह, मुख्य वित्त अधिकारी शिवधनी सिंह यादव, एपीएन सिंह और अधिशासी अभियंता योगेंद्र कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ग्रेटर बरेली योजना बन रही हॉट स्पॉट

बरेली-बीसलपुर रोड और लखनऊ-दिल्ली बाईपास के बीच विकसित की जा रही ग्रेटर बरेली आवासीय योजना लोगों को खासा आकर्षित कर रही है। इस योजना में चौड़ी सड़कें, भूमिगत बिजली लाइनें, 132 केवीए पावर स्टेशन, और मल्टीप्लेक्स से लेकर साइबर सिटी तक के लिए जगह तय की गई है। यहां न सिर्फ रहने के लिए प्लॉट मिल रहे हैं, बल्कि बिजनेस के लिए भी खूब मौके हैं। योजना में होटल, अस्पताल, स्कूल, कॉलेज से लेकर खेल स्टेडियम और सेंट्रल पार्क तक सब कुछ शामिल है।

अगली लॉटरी का इंतजार

बड़ी बात यह है कि योजना में बीडीए अफसरों के लिए भी आवास बनाए जा रहे हैं, जिससे निगरानी हमेशा बनी रहेगी और कामकाज में तेजी आएगी। बरेली में घर और व्यापार की चाह रखने वालों के लिए ग्रेटर बरेली आवासीय योजना अब एक मजबूत विकल्प बनकर उभर रही है। अब देखना ये है कि अगले ड्रा में कितनों की किस्मत चमकती है।

Hindi News / Bareilly / विकास की रफ्तार तेज: आवासीय योजना के प्लॉट बेचकर मालामाल हुआ बीडीए, एक दिन में 126 करोड़ कमाए

ट्रेंडिंग वीडियो