महिला ने शिकायत में बताया है कि बीसलपुर रोड पर रहने वाले दामाद ने उनकी बेटी को घर से निकाल दिया है। उनकी बेटी को एक बच्चा सौंप दिया और दूसरा अपने पास रख लिया। दामाद ने उनके परिवार को तबाह करने की धमकी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि रात में दामाद चोरी छुपे उनके घर आया और आग लगाकर भाग गया। सुभाष नगर पुलिस को उन्होंने तहरीर के साथ सीसीटीवी फुटेज और फोटो भी सौंपे हैं।
बेटी को कई बार मारने की धमकी दे चुका है दामाद
पीड़िता ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री नेहा जौहरी का विवाह बीसलपुर रोड गणेशपुरम निवासी बृजेश गुप्ता पुत्र गोविंद सरन गुप्ता से किया था। विवाह के बाद से ही बृजेश और उसके परिजनों द्वारा उनकी पुत्री को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। आरोप है कि दामाद ने उनकी बेटी को कई बार जान से मारने की धमकी दी, गाली-गलौज की और बच्चों को छीन लिया। बृजेश गुप्ता और उसके परिवार वालों ने नेहा के साथ जमकर मारपीट की और दोनों बच्चों को छीनकर घर से निकाल दिया। उस समय भी बृजेश ने धमकी दी थी कि एक दिन पूरे परिवार को आग लगाकर खत्म कर देगा।
रात 2 बजे दीवार फांदकर घर में लगाई आग
पीड़िता ने बताया कि बुधवार की रात करीब 2 बजे बृजेश गुप्ता बीडीए कॉलोनी स्थित उनके घर में दीवार फांदकर घुस आया और पूरे घर में आग लगा दी। उस वक्त संयोगवश सुनीता अपनी छोटी बेटी पूजा के घर गई थीं और नेहा भी उनके साथ थी। बृजेश को इसका अंदाजा नहीं था कि घर में कोई नहीं है। उसने पूरे परिवार को जिंदा जलाने की नीयत से आगजनी की। सुबह करीब 6 बजे पड़ोसी बबली शर्मा ने सुनीता को कॉल कर घर से धुआं निकलने की सूचना दी। जब सुनीता वहां पहुंचीं तो देखा कि पूरा घर जलकर खाक हो चुका था। फर्नीचर, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक सामान सहित जरूरी दस्तावेज राख हो चुके थे।