आरोपी लेखपाल चंद्र प्रकाश संभल के गुन्नौर के गांव कादरावाद का रहने वाला है। वह बिल्सी तहसील में तैनात था। उसने ग्राम बड़ौनी के रहने वाले हरवेंद्र कुमार से हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर 5 हजार रुपये की मांग की थी।
तहसील के सामने किराए के कमरे से हुआ गिरफ्तार
पीड़ित हरवेंद्र कुमार ने इस बात की सूचना बरेली स्थित भ्रष्टाचार निवारण संगठन को दी। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने की तैयारी की। टीम की योजना के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब 1:44 बजे जैसे ही लेखपाल चंद्र प्रकाश ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम ली, टीम ने मौके पर ही छापा मार दिया। गिरफ्तारी तहसील बिल्सी के सामने स्थित एक किराए के कमरे से की गई, जो संजीव सिंह नामक व्यक्ति के मकान में है।
आरोपी पर एफआईआर दर्ज, पूछताछ कर रही पुलिस
पकड़े जाने के बाद लेखपाल को पूछताछ के लिए थाना कुंवरगांव ले जाया गया, जहां उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। एंटी करप्शन टीम के सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने पहले भी लोगों से इस तरह की मांगें की हैं और अब उसकी पुरानी गतिविधियों की भी जांच की जा रही है। टीम का नेतृत्व कर रहे निरीक्षक काशीनाथ उपाध्याय ने बताया कि यह कार्रवाई शासन की “भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस” नीति के तहत की गई है, और आम जनता को इस तरह की शिकायतों में पूरी मदद मिलेगी।