पुलिस ने मौके से चार कुंतल मांस, तीन चाकू, एक कुल्हाड़ी और लकड़ी का गुटका बरामद किया है। मांस को बेचने से पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया। पशु चिकित्सक की मौजूदगी में मांस की जांच कराई गई, जिसमें यह भैंस का निकला।
मुखबिर की सूचना पर दी गई दबिश
पुलिस को सूचना मिली थी कि कटरा चांद खां इलाके में मुन्ना खां के नीम के पास कुछ लोग भैंस और पड़ड़ों का अवैध कटान कर रहे हैं। इस पर बारादरी थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सनी चौधरी और महावीर सिंह ने पुलिस टीम के साथ मौके पर दबिश दी। मौके पर पांच लोग मांस काटते और उसकी पैकिंग करते पकड़े गए। पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। बरामद मांस को नियमानुसार दफन कर दिया गया।
इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
बारादरी पुलिस ने कटरा चांद खां निवासी 36 वर्षीय मुन्ना उर्फ साहनूर, 25 वर्षीय कासिफ उर्फ पप्पू, टककुईया हकीम निवासी 30 वर्षीय मोहसीन, 25 वर्षीय मोमीन और काजीटोला निवासी 40 वर्षीय असलम उर्फ इस्लाम को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि मोहर्रम में मांस की मांग ज्यादा रहती है, इसलिए भैंस और पड़ड़ों को काटकर मांस बेचने की तैयारी कर रहे थे। इससे पहले ही पुलिस पहुंच गई और सभी को मौके से गिरफ्तार कर लिया।