कैसे हुआ हादसा?
अतीक रजा खां के घर के निचले हिस्से में मांझे का स्टॉक रखा हुआ था। बरामदे में मिश्रण तैयार किया जाता था, जबकि खुली जगह में मांझा बनाया जाता था। ऊपर के माले पर अतीक का परिवार रहता था। घटना के वक्त ऊपर के माले पर – पत्नी फरीन, बेटियां इकरा और खुशबू, बेटा लारिफ मौजूद थे। नीचे बरामदे में – अतीक, फैजान और सरताज काम कर रहे थे। काम के दौरान अचानक धमाका हुआ, जिससे पूरा घर हिल गया। बरामदे की दीवारों में दरारें आ गईं। जब परिवार और पड़ोसी भागकर पहुंचे तो देखा कि तीनों शव करीब पांच मीटर दूर आंगन में पड़े थे। अतीक और फैजान के शव क्षत-विक्षत हो चुके थे, जिसे देखकर पूरे इलाके में कोहराम मच गया।
पुलिस ने बरामद किया विस्फोटक मिश्रण
घटना की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान एक ड्रम में गंधक-पोटाश का विस्फोटक मिश्रण मिला, जिसे पुलिस ने सील कर सैंपल जांच के लिए भेज दिया है।
पुलिस से बचने को घर में लगा रखे थे सीसीटीवी
अतीक रजा खां की फैक्ट्री में बनने वाले मांझे को अधिक तेज और धारदार बनाने के लिए चावल की लुगदी, कांच और गंधक-पोटाश का इस्तेमाल किया जाता था। यही मांझा बाजार में चाइनीज मांझे के नाम से बेचा जाता था। अवैध निर्माण के चलते पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए अतीक ने पूरे घर के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगा रखे थे। घटना की सच्चाई सामने लाने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी की डीवीआर जब्त कर ली है, जिसकी जांच की जा रही है।
डीएम-एसएसपी सख्त, अभियान चलाकर होगी कार्रवाई
मांझा निर्माण में गंधक-पोटाश के खतरनाक इस्तेमाल की जानकारी सामने आते ही प्रशासन सख्त हो गया है। डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी अनुराग आर्य ने इस पर जागरूकता अभियान चलाने और कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
किन इलाकों में बनता है अवैध मांझा?
बाकरगंज, हुसैनबाग, कटघर, स्वालेनगर और सीबीगंज में बड़े पैमाने पर मांझा निर्माण होता है। किला, कोतवाली और बारादरी इलाकों में इसकी बिक्री होती है। जांच के दौरान यह सामने आया कि मांझे में विस्फोटक के इस्तेमाल के चलते कभी भी ऐसे हादसे हो सकते हैं। एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि मांझे की अवैध बिक्री और निर्माण पर रोक लगाई जाएगी, और जो लोग नियमों का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से विशेष टीम गठित कर पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।