scriptबरेली में ईंट भट्ठे की दीवार गिरी, 5 मजदूर दबे, एक की मौत, चार घायल, हाईवे जाम करने की कोशिश, जाने मामला | Brick kiln wall collapsed in Bareilly, 5 workers buried, one in critical condition, know more | Patrika News
बरेली

बरेली में ईंट भट्ठे की दीवार गिरी, 5 मजदूर दबे, एक की मौत, चार घायल, हाईवे जाम करने की कोशिश, जाने मामला

मीरगंज के पास हाईवे किनारे स्थित एक ईंट भट्ठे में बड़ा हादसा हो गया। अचानक भट्ठे की दीवार गिरने से 5 मजदूर ईंटों के नीचे दब गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव कार्य टीम ने मौके पर पहुंचकर मजदूरों को निकालना शुरु कर दिया है।

बरेलीMar 22, 2025 / 01:32 pm

Avanish Pandey

बरेली। मीरगंज के पास हाईवे किनारे स्थित एक ईंट भट्ठे में बड़ा हादसा हो गया। अचानक भट्ठे की दीवार गिरने से 5 मजदूर ईंटों के नीचे दब गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव कार्य टीम ने मौके पर पहुंचकर मजदूरों को निकालना शुरु कर दिया है।

संबंधित खबरें

शव रखकर हाईवे जाम करने की काेशिश

मीरगंज में हाईवे के किनारे परोरा गांव के पास शनिवार सुबह भट्ठे पर काम कर रहे मजदूरों के ऊपर ईंटों की दीवार गिर गई। जिसमें करीब 5 मजदूर दब गए। घटना के तुरंत बाद अन्य मजदूर और स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। बिना किसी देरी के, लोगों ने हाथों से ईंट हटाकर बचाव कार्य शुरू कर दिया। पुलिस और रेस्क्यू टीम ने चार मजदूरों को समय पर निकाल लिया। एक मजदूर चार घंटे बाद मिला, अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने हाईवे जाम करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया।

एक की मौत, चार मजदूर घायल

ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से मीरगंज के धनेटा निवासी छोटेलाल की मौत हो गई और घायलों में मीरगंज के पैगानगरी निवासी इसरार, मीरगंज के परोरा निवासी लीलाधर गंगवार, मीरगंज के बल्लूपुर निवासी नन्हे बाबू और बब्लू दब गए। टीम और स्थानीय लोगों की मदद से इन्हें निकाल लिया गया है।

पुलिस और प्रशासन की रेस्क्यू टीम मौके पर

हादसे की सूचना मिलते ही मीरगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई और जेसीबी मशीन बुलाकर बचाव अभियान चलाया। करीब एक दो घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन में सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया। मीरगंज पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई थी, और रेस्क्यू टीम को भी बुला लिया गया था।

Hindi News / Bareilly / बरेली में ईंट भट्ठे की दीवार गिरी, 5 मजदूर दबे, एक की मौत, चार घायल, हाईवे जाम करने की कोशिश, जाने मामला

ट्रेंडिंग वीडियो