scriptयूपी के इस जिले में अवैध कालोनियों पर चला बुलडोजर, बिल्डरों पर होगी ये कार्रवाई | Patrika News
बरेली

यूपी के इस जिले में अवैध कालोनियों पर चला बुलडोजर, बिल्डरों पर होगी ये कार्रवाई

कैंट के लाल फाटक के पास बन रही पांच अवैध कॉलोनियों पर बरेली विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को बुलडोजर की कार्रवाई की है।

बरेलीDec 31, 2024 / 10:59 pm

Avanish Pandey

बरेली। कैंट के लाल फाटक के पास बन रही पांच अवैध कॉलोनियों पर बरेली विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को बुलडोजर की कार्रवाई की है। चार बुलडोजर के साथ वीडियो उपाध्यक्ष मणिकंदन ए खुद मौके पर पहुंचे और अपने सामने ही प्रवर्तन टीम से बुलडोजर से वहां बन रहे मकानों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कराई।

दूरदर्शन के सामने चल रहा था अवैध कॉलानियों को निर्माण

कैंट एरिया में बदायूं रोड स्थित दूरदर्शन केंद्र के सामने अवैध कालोनियां बन रही है। बीडीए की टीम पहले भी यहां की कई कालोनियों पर बुलडोजर चला चुका है, लेकिन कॉलोनाइजर अवैध कॉलोनी बनाने से बाज नहीं आ रहे। बीडीए की टीम मंगलवार को 4 बुलडोजर लेकर जैसे ही कालोनियों में पहुंची तो हड़कम्प गया। जिन घरों का निर्माण हो रहा था उन पर बुलडोजर चला दिया गया। वहां कुछ की नींव भरी थी तो उसे भी बुलडोजर से तोड़ दिया गया।

इनके खिलाफ की गई कार्रवाई

-राजेश मौर्य, बीहू शर्मा, गजेन्द्र पटेल आदि द्वारा लाल फाटक रोड दूरदर्शन टावर के सामने लगभग 8000 क्षेत्रफल में बिना नक्शा पास कराए अवैध कालोनी का निर्माण चल रहा था।
-सुलेमान खॉन, गजेन्द्र पटेल द्वारा 7000 वर्गमी0 क्षेत्रफल में बिना नक्शा पास कराए अवैध कालोनी का निर्माण कराया जा रहा था।
-अब्दुल, गजेन्द्र पटेल द्वारा 4000 वर्गमी0 क्षेत्रफल में बिना नक्शा पास कराए अवैध कालोनी का निर्माण कराया जा रहा था।
-अंकुर पाराशरी द्वारा 20000 वर्गमी0 क्षेत्रफल में बिना नक्शा पास कराए अवैध कालोनी का निर्माण किया जा रहा था।
-लक्ष्मी नारायण द्वारा 5000 वर्गमी0 क्षेत्रफल में बिना नक्शा पास कराए अवैध कालोनी का निर्माण किया जा रहा था।

कॉलोनाइजर का ऑफिस भी किया ध्वस्त, मकान में रह रहे लोगों को नोटिस

कॉलोनाइजर का साइट ऑफिस और सड़क को भी बुलडोजर से तोड़ दिया गया। जिन घरों में लोग रह रहे थे उनको भी नोटिस दिया गया है और उनसे कंपाउंडिंग कराने को कहा गया है। ऐसे में बड़ा सवाल है जब कालोनी ही अवैध है तो बीडीए कंपाउंडिंग कैसे कर देगा। वहां बन रहे घरों पर भी बीडीए का बुलडोजर गरजा। करीब एक दर्जन से अधिक घरों को ध्वस्त कर दिया गया। लोगों का आरोप है कि उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया गया और उनके मकान पर बुलडोजर चला दिया गया।

कॉलोनाइजरों पर दर्ज होगा मुकदमा, होंगे भूमाफिया घोषित

बीडीए उपाध्याय आईएएस अधिकारी मणिकंदन ए कहना है कि अवैध कॉलोनी बनाकर यह लोग शहर के विकास में रोड़ा डालने का काम कर रहे हैं। उनका कहना है अवैध कॉलोनाइजर के खिलाफ एफआईआर लिखाई जाएगी। और इन लोगों को भूमाफिया भी घोषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह लोग भोले वाले लोगों को सस्ते दामों में जमीन बेच देते हैं।

Hindi News / Bareilly / यूपी के इस जिले में अवैध कालोनियों पर चला बुलडोजर, बिल्डरों पर होगी ये कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो