scriptदिव्यांग स्कूटी से कर रहा था चरस सप्लाई, साथी समेत गिरफ्तार पूर्व शिक्षामित्र निकला गिरोह का सरगना | Divyang was supplying hashish from scooty, arrested along with his partner, former Shikshamitra turned out to be the kingpin of the gang | Patrika News
बरेली

दिव्यांग स्कूटी से कर रहा था चरस सप्लाई, साथी समेत गिरफ्तार पूर्व शिक्षामित्र निकला गिरोह का सरगना

इज्जतनगर पुलिस ने गांजा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है। एक दिव्यांग युवक और उसके साथी को गिरफ्तार कर उनके पास से 6 किलो 60 ग्राम गांजा और 33,357 रुपये बरामद किए गए। पुलिस का दावा है कि इस गिरोह का सरगना एक पूर्व शिक्षामित्र है, जो अपनी नौकरी छूटने के बाद गांजा तस्करी के धंधे में उतर गया।

बरेलीJan 03, 2025 / 09:35 pm

Avanish Pandey

बरेली। इज्जतनगर पुलिस ने गांजा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है। एक दिव्यांग युवक और उसके साथी को गिरफ्तार कर उनके पास से 6 किलो 60 ग्राम गांजा और 33,357 रुपये बरामद किए गए। पुलिस का दावा है कि इस गिरोह का सरगना एक पूर्व शिक्षामित्र है, जो अपनी नौकरी छूटने के बाद गांजा तस्करी के धंधे में उतर गया।

पुलिस ने दी जानकारी

इज्जतनगर इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में बहेड़ी के बहादुरगंज निवासी देवेंद्र गंगवार और शीशगढ़ के जामंत रंपुरा निवासी नरेंद्र कुमार शामिल हैं। देवेंद्र, जो दिव्यांग है, अपनी तीन पहिया स्कूटी से शहरभर में गांजा सप्लाई करता था। नरेंद्र उसके साथ मिलकर जगह-जगह यह मादक पदार्थ बेचता था।
उनके कब्जे से गांजा के अलावा 33,357 रुपये नकद बरामद किए गए।

गिरोह का सरगना और उसकी संपत्ति

पुलिस ने बताया कि यह गिरोह सुनील कुमार, निवासी कर्मचारीनगर, इज्जतनगर, के इशारे पर संचालित हो रहा था। सुनील पहले शिक्षामित्र के तौर पर काम करता था, लेकिन नौकरी छूटने के बाद उसने गांजा तस्करी शुरू कर दी। तस्करी से उसने करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित की है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे सुनील से गांजा खरीदकर पूरे शहर में बेचते थे।

गांजा तस्करी में दिव्यांग की भूमिका

देवेंद्र गंगवार अपनी दिव्यांगता का फायदा उठाते हुए बिना किसी शक के स्कूटी से शहरभर में तस्करी करता था। पुलिस ने उसे नरेंद्र के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। गिरोह के सरगना सुनील कुमार की तलाश जारी है, और उसकी संपत्तियों की जांच की जा रही है।

पुलिस का बयान

इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने कहा, “हमने गिरोह की कमर तोड़ दी है। मुख्य आरोपी सुनील कुमार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।”

Hindi News / Bareilly / दिव्यांग स्कूटी से कर रहा था चरस सप्लाई, साथी समेत गिरफ्तार पूर्व शिक्षामित्र निकला गिरोह का सरगना

ट्रेंडिंग वीडियो