scriptकक्षा आठ की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, स्कूल की कॉपी फाड़ने पर भाई से हो गई थी कहासुनी, जाने | Class 8 student committed suicide by hanging herself, had a quarrel with her brother, know the truth | Patrika News
बरेली

कक्षा आठ की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, स्कूल की कॉपी फाड़ने पर भाई से हो गई थी कहासुनी, जाने

बरखेड़ा कस्बे के वार्ड नंबर छह निवासी संतोष भारती ने बताया कि शनिवार शाम को वह घर में स्थित दुकान पर था। शाम के समय घर में मौजूद 15 वर्षीय पुत्री प्रिया और 10 वर्षीय आर्यन के बीच कॉपी फाड़ने को लेकर झगड़ा हो गया था। प्रिया ने भाई कॉपी फाड़ दी थी।

बरेलीApr 27, 2025 / 12:49 pm

Avanish Pandey

पीलीभीत। बरखेड़ा में कक्षा आठ की छात्रा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार भाई-बहन में शनिवार शाम कॉपी फाड़ने को लेकर मामूली झगड़ा हुआ था। इसके बाद छात्रा आहत में आकर कमरे में चली गई थी और कुंडे के सहारे साड़ी से फंदा लगाकर जान दे दी। कमरा न खुलने पर परिजनों ने खिड़की से देखा तो शव लटकता मिला। इससे उनके होश उड़ गए।

भाई-बहन के बीच स्कूली की कॉपी फाड़ने पर हुआ विवाद

बरखेड़ा कस्बे के वार्ड नंबर छह निवासी संतोष भारती ने बताया कि शनिवार शाम को वह घर में स्थित दुकान पर था। शाम के समय घर में मौजूद 15 वर्षीय पुत्री प्रिया और 10 वर्षीय आर्यन के बीच कॉपी फाड़ने को लेकर झगड़ा हो गया था। प्रिया ने भाई कॉपी फाड़ दी थी। इस बात पर दोनों में झगड़ा हो गया था। आर्यन ने बहन के थप्पड़ मार दिए थे। इससे प्रिया आहत हो गई, मां के पूजा करने के लिए मंदिर जाते ही वह मौका पाकर कमरे में चली गई। कमरे को अंदर से बंद कर कुंड के सहारे साड़ी से फंदा लगाकर लटक गई। कुछ देर बाद मां घर आई तो उसने प्रिया को देखा। कमरे की ओर जाने पर दरवाजा बंद मिला। खिकड़ी से देखने पर उसका शव लटकता मिला।

दरवाजा तोड़कर उतारा शव, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इंकार

चीक पुकार मच गई। आसपास के लोग घर में एकत्र हो गए। दरवाजा तोड़कर परिजन अंदर गए। सूचना पर पुलिस और फील्ड यूनिट पहुंच गई। जांच पड़ताल की। परिजनों ने पोस्टमॉटम कराने से इनकार कर दिया। इस पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। रविवार को गमगीन माहौल में किशोरी का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Hindi News / Bareilly / कक्षा आठ की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, स्कूल की कॉपी फाड़ने पर भाई से हो गई थी कहासुनी, जाने

ट्रेंडिंग वीडियो