शासन की हरी झंडी के बाद शुरू हुई तैयारी
करीब 8 माह पूर्व भेजे गए प्रस्ताव को स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य की तैयारी तेज़ कर दी गई है। नए भवन के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर दी गई है और कार्यदायी संस्था को भी नियुक्त कर दिया गया है। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने जानकारी दी कि “शासन ने 300 बेड अस्पताल परिसर में छह कार्यालयों को शिफ्ट करने की मंजूरी दे दी है। नई इमारत का निर्माण लगभग एक वर्ष में पूरा होगा।”
नई बिल्डिंग में होंगे ये कार्यालय
तीन मंजिला प्रस्तावित भवन में निम्न विभागों के कार्यालय शामिल होंगे: मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय प्रशासनिक शाखा लिपिकीय शाखा वाहन चालक कार्यालय आईडीएसपी (रोग निगरानी कार्यक्रम) अन्य स्वास्थ्य विभागीय इकाइयां दिव्यांगजन के लिए विशेष प्रवेश की सुविधा (भूतल पर)
जर्जर भवन से मुक्ति
फिलहाल जिला अस्पताल परिसर में संचालित सीएमओ कार्यालय 80 वर्ष से भी पुरानी इमारत में स्थित है, जो काफी जर्जर अवस्था में है। वर्ष 1973 में पहली बार सीएमओ की नियुक्ति के बाद इसे औपचारिक रूप से कार्यालय में बदला गया था। लगातार बरसात होने पर छत से पानी टपकता है और छत का प्लास्टर भी कई बार गिर चुका है, जिससे कर्मचारियों को असुविधा झेलनी पड़ती है।
जन कार्यालय भी होगा शामिल
नए भवन में एक जन कार्यालय (Public Facilitation Center) की भी स्थापना की जाएगी, ताकि आम नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी सूचनाएं और सेवाएं आसानी से उपलब्ध हो सकें।