scriptबेटी के प्रेमी ने लोहे की रॉड से फोड़ा महिला का सिर, हालत गंभीर, जाने क्या रही वजह | Patrika News
बरेली

बेटी के प्रेमी ने लोहे की रॉड से फोड़ा महिला का सिर, हालत गंभीर, जाने क्या रही वजह

कोतवाली थाना क्षेत्र के बिहारीपुर चौकी इलाके में एक महिला को अपनी बेटी के प्रेम प्रसंग का विरोध करना इतना भारी पड़ा कि उसकी ही बेटी ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया।

बरेलीDec 11, 2024 / 07:16 pm

Avanish Pandey

बरेली। कोतवाली थाना क्षेत्र के बिहारीपुर चौकी इलाके में एक महिला को अपनी बेटी के प्रेम प्रसंग का विरोध करना इतना भारी पड़ा कि उसकी ही बेटी ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस से शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद उसे मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

प्रेम प्रसंग का विरोध करने पर किया हमला

पीड़िता ने बताया कि उसकी बेटी का पड़ोस में रहने वाले युवक से पिछले तीन साल से प्रेम संबंध चल रहा था। कई बार समझाने और विरोध करने के बावजूद दोनों अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। महिला ने बेटी से कहा था कि अगर वह युवक के साथ रहना चाहती है, तो उससे शादी कर ले। लेकिन युवक शादी के लिए तैयार नहीं था। शुक्रवार सुबह पड़ोस का युवक घर के बाहर गाली-गलौज कर रहा था। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो युवक ने घर में घुसकर लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया। उसके एक हाथ में चाकू भी था। हमले में महिला के सिर पर गंभीर चोटें आईं।

महिला की तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरु

घटना के बाद महिला ने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इलाके में भी सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोग घटना की निंदा कर रहे हैं और आरोपी युवक पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Hindi News / Bareilly / बेटी के प्रेमी ने लोहे की रॉड से फोड़ा महिला का सिर, हालत गंभीर, जाने क्या रही वजह

ट्रेंडिंग वीडियो