scriptबेटियों ने रचा इतिहास, बरेली की तीन छात्राएं प्रदेश की टॉप टेन में शामिल, हजारों छात्रों के चेहरे पर दिखी खुशी की झलक | Patrika News
बरेली

बेटियों ने रचा इतिहास, बरेली की तीन छात्राएं प्रदेश की टॉप टेन में शामिल, हजारों छात्रों के चेहरे पर दिखी खुशी की झलक

जिले के सर्वोदय जन कल्याण इंटर कॉलेज, भमोरा की तीन प्रतिभाशाली छात्राओं ने उत्तर प्रदेश बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में टॉप टेन सूची में स्थान बनाकर जिले का नाम रोशन किया है। कॉलेज की छात्रा तुबा खानने 96 प्रतिशत अंकों के साथ न केवल बरेली मंडल में टॉप किया, बल्कि पूरे प्रदेश में पांचवां स्थान भी हासिल किया।

बरेलीApr 25, 2025 / 02:12 pm

Avanish Pandey

बरेली। जिले के सर्वोदय जन कल्याण इंटर कॉलेज, भमोरा की तीन प्रतिभाशाली छात्राओं ने उत्तर प्रदेश बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में टॉप टेन सूची में स्थान बनाकर जिले का नाम रोशन किया है। कॉलेज की छात्रा तुबा खानने 96 प्रतिशत अंकों के साथ न केवल बरेली मंडल में टॉप किया, बल्कि पूरे प्रदेश में पांचवां स्थान भी हासिल किया। तुबा को कुल 500 में से 480 अंक प्राप्त हुए हैं।
इसी विद्यालय की एक और छात्रा डिंपल मौर्य ने भी 479 अंकों के साथ प्रदेश में छठा स्थान प्राप्त किया। वहीं रिया सोमवंशी ने 476 अंकों के साथ प्रदेश की मेरिट सूची में नौवां स्थान हासिल किया। इन बेटियों की इस कामयाबी से विद्यालय में गर्व और उत्साह का माहौल है, जबकि उनके परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई है। तुबा खान ने बताया कि वह रोजाना तय समय पर पढ़ाई करती थीं और मोबाइल से दूरी बनाकर तैयारी की थी। डिंपल और रिया ने भी नियमित अभ्यास और शिक्षकों के मार्गदर्शन को सफलता का श्रेय दिया।

जिले में 94,468 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

यूपी बोर्ड 2025 के लिए बरेली जिले में कुल 94,468 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इनमें से हाईस्कूल के 49,380 और इंटरमीडिएट के 45,088 छात्र-छात्राएं शामिल थे। हाई स्कूल में 27,395 बालक, 21,407 बालिकाएं और एक ट्रांसजेंडर छात्र पंजीकृत थे। वहीं, इंटरमीडिएट में 24,222 बालक और 18,236 बालिकाएं परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। परीक्षा जिले के 125 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई थी। शुक्रवार को परीक्षा परिणाम घोषित होते ही हजारों छात्रों के चेहरे पर खुशी और गर्व की झलक देखने को मिली।

इंटर में बरेली के टॉपर

टॉपर अंक प्रतिशत
तुबा खान 480/500 96.00
डिंपल मौर्य 479/500 95.80
रिया सोमवंशी 476/500 95.20
अनन्या मौर्य 472/500 94.40
निम्मी पुन 462/500 92.40
सादिया खान 462/500 92.40
खुशबू 459/500 91.80
अंजली 458/500 91.60
अनुराग सिंह 457/500 91.40
इशु शाक्य 451/500 90.20
महक 449/500 89.80
अलशिफा 449/500 89.80
विवेक कुमार 449/500 89.80

Hindi News / Bareilly / बेटियों ने रचा इतिहास, बरेली की तीन छात्राएं प्रदेश की टॉप टेन में शामिल, हजारों छात्रों के चेहरे पर दिखी खुशी की झलक

ट्रेंडिंग वीडियो