पीड़िता ने इस घटना की शिकायत एडीजी रमित शर्मा से की, जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ नया मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जांच के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
दुष्कर्म कर बेहोशी की हालत में खेत किनारे फेंक गए थे आरोपी
पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2021 में हसीन, ताहिर मुर्शरत और निसरत ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। वे उसे बेहोशी की हालत में खेत में फेंककर भाग गए थे। इस मामले में थाना सीबीगंज में मुकदमा दर्ज किया गया था। वर्तमान में यह मामला विशेष न्यायाधीश (एफटीसी) की अदालत में विचाराधीन है और 29 अप्रैल को पीड़िता की गवाही प्रस्तावित है।
आरोपियों ने कहा कोर्ट में गवाही दी तो दोबारा करेंगे दुष्कर्म
18 अप्रैल को पीड़िता अपनी बेटी के साथ दांत दर्द की दवा लेने के लिए निकली थी। इसी दौरान तीनों आरोपी अचानक सामने आ गए। उन्होंने पीड़िता को घेर कर गाली-गलौच की और कोर्ट में गवाही देने पर जान से मारने की धमकी दी। जब पीड़िता ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और उसके साथ मारपीट की। पूरे समय आरोपी यही चेतावनी देते रहे कि यदि वह अदालत में गवाही देने गई तो उसके साथ फिर से बलात्कार किया जाएगा और उसकी जान भी ले ली जाएगी।
एडीजी के आदेश पर आरोपियों पर एफआईआर दर्ज
घटना से डरी-सहमी पीड़िता ने एडीजी रमित शर्मा से सुरक्षा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। एडीजी के आदेश पर थाना सीबीगंज में तीनों आरोपियों के खिलाफ नया मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है।