आरोपी पिता पर एक अन्य महिला से अवैध संबंध रखने और अपनी पूरी तनख्वाह उसी पर खर्च करने का भी आरोप लगाया गया है। बेटे की तहरीर के आधार पर सीबीगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
रोज शराब पीकर करता है उत्पात
पीड़ित युवक के अनुसार उसका पिता बरेली स्थित कैंफर फैक्ट्री में कार्यरत है और प्रतिदिन शराब पीकर घर लौटता है। शराब के नशे में वह आए दिन मां के साथ मारपीट करता है। युवक का कहना है कि यह सिलसिला कई वर्षों से चल रहा है, लेकिन 19 मई की रात को जब पिता ने शराब के नशे में मां को बेरहमी से पीटा, तो उसकी सहनशक्ति जवाब दे गई। मारपीट में मां को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद युवक ने थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई।
सैलरी दूसरी महिला पर खर्च, घर में खाने के लाले
शिकायत में युवक ने यह भी बताया कि पिता का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध है और वह अपनी पूरी सैलरी उसी महिला पर खर्च करता है। घर का खर्च, बच्चों की पढ़ाई और अन्य ज़रूरतों की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है। घर में खाने तक के लाले पड़े हैं, जबकि बाहरी महिला के लिए सबकुछ मुहैया कराया जा रहा है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच जारी
पुलिस ने युवक की तहरीर पर आरोपी पिता के खिलाफ मारपीट, घरेलू हिंसा और जान से मारने की धमकी जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।