वहीं मंगलवार को भी दोनों पक्षों के लोग एसएसपी ऑफिस और कोतवाली में डटे रहे।
सोमवार को रजिस्ट्री ऑफिस में कहासुनी के बाद हुई मारपीट
आजमनगर निवासी बुजुर्ग लतीफ कुरैशी (सकलैनी) किसी कार्य से सोमवार दोपहर रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे थे। वहीं, सुर्खा मोहल्ला निवासी मोहसिन रजवी (रजवी सिलसिले से) अपने प्लॉट का बैनामा कराने आए थे। दोनों की मुलाकात एक कातिब के चैंबर में हुई, जहां किसी बात पर बहस छिड़ गई। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई।
जान से मारने की नियत से किया हमला, धार्मिक टिप्पणी का भी आरोप
लतीफ कुरैशी का आरोप है कि मोहसिन ने उनके साथ गालीगलौज की और जान से मारने की नीयत से हमला किया, जिससे उनके सिर में चोट आई। वहीं, मोहसिन ने पलटवार करते हुए लतीफ पर धार्मिक टिप्पणी करने और मारपीट करने का आरोप लगाया। मोहसिन के हाथ में चोट पाई गई। दोनों की तहरीर पर पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया है।
दोनों पक्षों की ओर से दी गई तहरीर, पुलिस कर रही जांच
घटना के बाद रजवी और सकलैनी सिलसिलों से जुड़े बड़ी संख्या में लोग कोतवाली पहुंच गए। उर्स की वजह से पहले से भीड़भाड़ थी, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। हालांकि, पुलिस ने हालात को नियंत्रित कर लिया। कोतवाली इंस्पेक्टर अमित पांडेय ने बताया कि एक ही समुदाय के दो लोगों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट की सूचना मिली थी। दोनों पक्षों से तहरीर मिल चुकी है। घायलों का मेडिकल कराया गया है।