scriptपहले बहन को प्यार का झांसा देकर रचाई शादी, अब नाबालिग साली को लेकर फरार हुआ जीजा, जाने पूरा मामला | Patrika News
बरेली

पहले बहन को प्यार का झांसा देकर रचाई शादी, अब नाबालिग साली को लेकर फरार हुआ जीजा, जाने पूरा मामला

शहर में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, किला क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पहले उसकी बड़ी बहन को बहला-फुसलाकर शादी करने वाला जीजा अब उसकी 16 साल की नाबालिग बहन को घर से भगा ले गया।

बरेलीJul 10, 2025 / 05:15 pm

Avanish Pandey

बरेली। शहर में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, किला क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पहले उसकी बड़ी बहन को बहला-फुसलाकर शादी करने वाला जीजा अब उसकी 16 साल की नाबालिग बहन को घर से भगा ले गया।
पीड़ित ने बताया कि घटना 3 जुलाई की है, जब दोपहर करीब 12 बजे घर पर कोई मौजूद नहीं था। इसी दौरान सूरज गुप्ता आया और किशोरी को बहकाकर अपने साथ ले गया।

पीड़ित का कहना है कि करीब छह साल पहले सूरज ने उसकी बड़ी बहन को झांसे में लेकर मंदिर में फेरे डाल लिए थे। कुछ समय बाद दोनों परिवारों के बीच समझौता हो गया और आना-जाना शुरू हो गया। इस रिश्ते से दो नाबालिग बच्चे भी हैं।
अब सूरज ने परिवार का भरोसा तोड़ते हुए दोबारा वही हरकत कर दी है। इस बार उसकी नजर पीड़ित की नाबालिग बहन पर पड़ी। घटना के बाद से पूरे परिवार में डर का माहौल है। परिजनों ने खुद कई दिन तक खोजबीन की, मगर न सूरज मिला न ही बहन।
पीड़ित का आरोप है कि सूरज गुप्ता दबंग और हेकड़ीबाज किस्म का आदमी है और उसे डर है कि कहीं उसकी बहन के साथ कोई अनहोनी न हो जाए। पीड़ित ने किला थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी, किला पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Bareilly / पहले बहन को प्यार का झांसा देकर रचाई शादी, अब नाबालिग साली को लेकर फरार हुआ जीजा, जाने पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो