नौकरानी को जमीन का लालच देकर पति से रिलेशन बनाने को कही
कुशीनगर की पीड़िता ने बताया कि किसी के माध्यम से नंबर लेकर बृजपाल सिंह ने उसके पास कॉल कर कहा कि घर में खाना बनाने वाली की जरूरत है।इस एवज में दस हजार रुपए महीना तनख्वाह भी देने की बाद कही। कई बार बात करने के बाद महिला शाहपुर स्थित बृजपाल के किराए के मकान पर गई और वहां रहकर काम शुरू कर दी। कुछ दिन ही हुए थे आरोपी पत्नी ने उससे कहा कि उन्हें बच्चे नहीं है वह पति से शारीरिक संबंध बना लेगी तब वही उसे जमीन गिफ्ट कर देगी, इस पर नौकरानी ने इनकार कर दिया।
नौकरानी के मना करने पर आरोपी पत्नी ने पति से करवाया रेप
इस पर आरोपी की पत्नी सोनिया ने पीड़िता के गले पर चाकू सटा दिया और बृजपाल ने दुष्कर्म किया। इसका सोनिया ने मोबाइल में एक वीडियो भी बना लिया। इसके बाद कई दिनों तक वह दुष्कर्म करता रहा। किसी तरह उनके चंगुल से भागी और थाने पर सूचना दी।एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने शाहपुर थाने के फरार बसंत बिहार कॉलोनी के बृजपाल सिंह और उसकी पत्नी सोनिया सिंह की गिरफ्तारी के लिए 10-10 हजार रुपये का इनाम रखा है। आरोपी बृजपाल सिंह का मूल निवास मथुरा जिले के नंद गांव कोसीकला में है। सिटी SP अभिनव त्यागी ने बताया कि पति-पत्नी शाहपुर थाने से वांछित हैं, दोनों की गिरफ्तारी के लिए 10-10 हजार रुपये का इनाम रखा गया है,बहुत जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी।