scriptदहेज की मांग पूरी न होने पर पीटता है पति, सास और ननद पर भी गंभीर आरोप, महिला ने 6 पर कराया मुकदमा | Husband beats wife when dowry demand is not met, woman makes serious allegations against in-laws, woman files case against 6 people | Patrika News
बरेली

दहेज की मांग पूरी न होने पर पीटता है पति, सास और ननद पर भी गंभीर आरोप, महिला ने 6 पर कराया मुकदमा

इज्जतनगर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने इस मामले की इज्ज्तनगर थाने में तहरीर देकर पति समेत 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बरेलीMay 23, 2025 / 12:38 pm

Avanish Pandey

दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे ससुरालिया (फोटो सोर्स: एआई जंरेट)

बरेली। इज्जतनगर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने इस मामले की इज्ज्तनगर थाने में तहरीर देकर पति समेत 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

संबंधित खबरें

पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी लगभग छह वर्ष पूर्व संभल निवासी सोनू पुत्र जसवीर सिंह से हुई थी। शादी के कुछ समय तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन फिर पति और उसके परिजन दहेज की मांग को लेकर परेशान करने लगे। उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई।

दहेज के लिए विरोध करने पर पति ने की मारपीट

पीड़िता का कहना है कि उसके पति सोनू के साथ-साथ सास चन्द्रवती, ननद ममता, देवर संदीप व कुलदीप और जेठानी कविता उसे रोजाना ताने मारते थे और दहेज लाने का दबाव डालते थे। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी और गाली-गलौज कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। पीड़िता के अनुसार उसके माता-पिता और परिजनों ने कई बार सोनू और उसके परिवार वालों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। उल्टा गाली-गलौज और धमकी देने लगे।

मायके में घुसकर दी जान से मारने की धमकी

पीड़िता ने बताया कि उसका पति सोनू उसके मायके स्थित घर में जबरन घुस आया और गाली-गलौज करने लगा। उसने उसे जान से मारने की धमकी दी और पूरे घर का माहौल भयभीत कर दिया। रिया ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। इज्जतनगर थाने में पीड़िता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और साक्ष्य जुटाने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / दहेज की मांग पूरी न होने पर पीटता है पति, सास और ननद पर भी गंभीर आरोप, महिला ने 6 पर कराया मुकदमा

ट्रेंडिंग वीडियो