पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी लगभग छह वर्ष पूर्व संभल निवासी सोनू पुत्र जसवीर सिंह से हुई थी। शादी के कुछ समय तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन फिर पति और उसके परिजन दहेज की मांग को लेकर परेशान करने लगे। उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई।
दहेज के लिए विरोध करने पर पति ने की मारपीट
पीड़िता का कहना है कि उसके पति सोनू के साथ-साथ सास चन्द्रवती, ननद ममता, देवर संदीप व कुलदीप और जेठानी कविता उसे रोजाना ताने मारते थे और दहेज लाने का दबाव डालते थे। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी और गाली-गलौज कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। पीड़िता के अनुसार उसके माता-पिता और परिजनों ने कई बार सोनू और उसके परिवार वालों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। उल्टा गाली-गलौज और धमकी देने लगे।
मायके में घुसकर दी जान से मारने की धमकी
पीड़िता ने बताया कि उसका पति सोनू उसके मायके स्थित घर में जबरन घुस आया और गाली-गलौज करने लगा। उसने उसे जान से मारने की धमकी दी और पूरे घर का माहौल भयभीत कर दिया। रिया ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। इज्जतनगर थाने में पीड़िता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और साक्ष्य जुटाने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।