scriptयूपी में सहायक आयुक्त ड्रग 35 हजार में बांट रहा था मेडिकल स्टोर का लाइसेंस, विजिलेंस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार | In UP, Assistant Commissioner of Drugs was distributing the license of medical store for Rs. 35000, Vigilance arrested him red handed | Patrika News
बरेली

यूपी में सहायक आयुक्त ड्रग 35 हजार में बांट रहा था मेडिकल स्टोर का लाइसेंस, विजिलेंस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

यूपी के मुरादाबाद में विजिलेंस के सहायक आयुक्त ड्रग 35 हजार रुपये लेकर मेडिकल स्टोर का लाइसेंस बना रहे थे। विजिलेंस बरेली सेक्टर की टीम ने रिश्वत के आरोपी सहायक आयुक्त ड्रग को ट्रैप करने के लिये पूरा जाल बिछा दिया। गुरुवार सुबह को मेडिकल स्टोर के लाइसेंस आवेदक ने रिश्वत के 15 हजार रुपये दिये। इसी दौरान विजिलेंस के इंस्पेक्टर और उनकी टीम ने सहायक आयुक्त ड्रग मनु शंकर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

बरेलीFeb 06, 2025 / 05:42 pm

Avanish Pandey

बरेली। यूपी के मुरादाबाद में विजिलेंस के सहायक आयुक्त ड्रग 35 हजार रुपये लेकर मेडिकल स्टोर का लाइसेंस बना रहे थे। विजिलेंस बरेली सेक्टर की टीम ने रिश्वत के आरोपी सहायक आयुक्त ड्रग को ट्रैप करने के लिये पूरा जाल बिछा दिया। गुरुवार सुबह को मेडिकल स्टोर के लाइसेंस आवेदक ने रिश्वत के 15 हजार रुपये दिये। इसी दौरान विजिलेंस के इंस्पेक्टर और उनकी टीम ने सहायक आयुक्त ड्रग मनु शंकर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

पहली किस्त लेते ही धरे गये सहायक आयुक्त

पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान बरेली सेक्टर को बताया था कि सहायक आयुक्त औषधि मनु शंकर मेडिकल स्टोर खोलने के नाम पर उससे 35 हजार रुपये मांग रहे हैं। शिकायतकर्ता ने बताया था कि पहली किस्त 15 हजार और दूसरी किस्त में 20 हजार रुपये दिए जाने थे। इस शिकायत के बाद विजिलेंस की टीम ने गुरुवार को हकीकत जानने के लिए सहायक आयुक्त औषधि मुरादाबाद के खिलाफ जाल बिछाया और मनु शंकर को रंगे हाथ 15 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।

विजिलेंस टीम ने डेढ़ लाख रुपये और किये बरामद

विजिलेंस टीम के इंस्पेक्टर अरविंद आचार्य ने बताया कि आरोपी अधिकारी की तलाशी के दौरान डेढ़ लाख रुपये नकद अलग से बरामद हुए। इस रकम के स्रोत की भी जांच की जा रही है। गिरफ्तारी के बाद मनु शंकर को बरेली विजिलेंस थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी सहायक आयुक्त को जेल भेजा जा रहा है।

Hindi News / Bareilly / यूपी में सहायक आयुक्त ड्रग 35 हजार में बांट रहा था मेडिकल स्टोर का लाइसेंस, विजिलेंस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो