scriptबोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, दिए अहम निर्देश | Inspection regarding preparations for board exams, District Magistrate gave important instructions | Patrika News
बरेली

बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, दिए अहम निर्देश

आगामी बोर्ड परीक्षाओं की सुचारू और निष्पक्ष संचालन को सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में जिलाधिकारी और बीएसए ने सोमवार को टीम के साथ राजकीय इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान परीक्षा केंद्र पर मौजूद व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।

बरेलीFeb 17, 2025 / 03:54 pm

Avanish Pandey

बरेली। आगामी बोर्ड परीक्षाओं की सुचारू और निष्पक्ष संचालन को सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में जिलाधिकारी और बीएसए ने सोमवार को टीम के साथ राजकीय इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान परीक्षा केंद्र पर मौजूद व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।

सीसीटीवी और सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी निगरानी

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति का आकलन किया। निर्देश दिए गए कि सभी कैमरे कार्यशील रहें और उनकी रिकॉर्डिंग नियमित रूप से जांची जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए सख्त निगरानी आवश्यक है। सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि परीक्षा केंद्रों के बाहर अनावश्यक भीड़ न लगे और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।

साफ-सफाई और सुविधाओं पर विशेष जोर

निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्षों की साफ-सफाई की भी जांच की गई। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए, जिससे परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि ठोस वेंटिलेशन, बिजली, पानी और फर्नीचर की व्यवस्था भी दुरुस्त होनी चाहिए। अधिकारियों ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि परीक्षाएं पूरी तरह से नकल मुक्त हों। परीक्षा केंद्रों पर सतर्कता बढ़ाने के लिए उड़नदस्तों को सक्रिय रहने को कहा गया, ताकि किसी भी तरह की अनुचित गतिविधि को रोका जा सके।

छात्रों और अभिभावकों से अपील

जिलाधिकारी ने छात्रों और अभिभावकों से अनुशासन बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों से बचने की अपील की। छात्रों को ईमानदारी और मेहनत से परीक्षा देने की सलाह दी गई, ताकि वे अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकें। प्रशासन की इस कड़ी निगरानी से यह स्पष्ट है कि इस बार बोर्ड परीक्षाओं को निष्पक्ष और व्यवस्थित रूप से संचालित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

Hindi News / Bareilly / बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, दिए अहम निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो