scriptअवैध रूप से जमीन पर कब्जा कराने में इंस्पेक्टर, चौकी प्रभारी व हेड कांस्टेबल दोषी, जाने | Patrika News
बरेली

अवैध रूप से जमीन पर कब्जा कराने में इंस्पेक्टर, चौकी प्रभारी व हेड कांस्टेबल दोषी, जाने

पीड़ित पक्ष का शांतिभंग में चालान कर उनके प्लॉट पर अवैध कब्जा कराने के मामले में सस्पेंड किए गए बारादरी के पूर्व इंस्पेक्टर सुनील कुमार, चौकी इंचार्ज राजीव शर्मा और हेड कांस्टेबल अनिल कुमार विभागीय जांच में भी दोषी पाए गए हैं। एसएसपी अनुराग आर्य ने तीनों पर 29 दिन के वेतन के समतुल्य अर्थदंड लगाया है।

बरेलीFeb 28, 2025 / 12:31 pm

Avanish Pandey

बरेली। पीड़ित पक्ष का शांतिभंग में चालान कर उनके प्लॉट पर अवैध कब्जा कराने के मामले में सस्पेंड किए गए बारादरी के पूर्व इंस्पेक्टर सुनील कुमार, चौकी इंचार्ज राजीव शर्मा और हेड कांस्टेबल अनिल कुमार विभागीय जांच में भी दोषी पाए गए हैं। एसएसपी अनुराग आर्य ने तीनों पर 29 दिन के वेतन के समतुल्य अर्थदंड लगाया है।

एसपी सिटी के निरीक्षण के बाद तीनों को किया गया था सस्पेंड

पिछले दिनों बारादरी के पुराना शहर इलाके में मोहम्मद इलियास के प्लॉट पर अवैध कब्जा कर लिया गया था। एसपी सिटी मानुष पारीक के स्थलीय निरीक्षण में पुष्टि के बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने बारादरी के तत्कालीन इंस्पेक्टर सुनील कुमार, सेटेलाइट चौकी इंचार्ज राजीव शर्मा और हेड कांस्टेबल अनिल कुमार को सस्पेंड कर दिया था। सामने आया था कि आरोपियों ने पीड़ित पक्ष का शांतिभंग में चालान कर उन्हें थाने में बैठा लिया और इसी बीच इलियास के प्लॉट पर कब्जा हो गया था। तीनों को सस्पेंड करने के बाद एसएसपी ने एसपी साउथ अंशिका वर्मा को उनकी विभागीय जांच सौंपी थी।

इंस्पेक्टर बारादरी ने बुक कराया कमरा, बाकी करते थे फोन पर बात

एसपी साउथ की जांच में सामने आया कि इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने अवैध कब्जा करने के आरोपी अमित राठौर के संपर्क में थे। इंस्पेक्टर होटल में कमरा बुक कराने और अन्य सुविधाएं मुहैया कराने में अमित की मदद लेते थे। इसके साक्ष्य इंस्पेक्टर की व्हाट्सएप चैट में मिले। सेटेलाइट चौकी इंचार्ज राजीव शर्मा ने आरोपी सुनील और निलंबित लेखपाल सावन जायसवाल से 32 बार फोन पर बात की थी। हेड कांस्टेबल अनिल कुमार ने भी सावन जायसवाल से फोन पर बात की थी। इसी आधार पर एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने तीनों को दोषी पाते हुए जांच पूरी करके एसएसपी को भेजी थी। एसएसपी ने तीनों पर कार्रवाई करते हुए उनका 29 दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है।

जगतपुर चौकी इंचार्ज फंसे

इलियास के प्लॉट पर अवैध रूप से कब्जा कराने के मामले में बारादरी की जगतपुर चौकी इंचार्ज विवेक कुमार की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है। इसी आधार पर एसएसपी अनुराग आर्य ने विवेक कुमार की भूमिका के जांच करने के भी निर्देश दिए हैं। यह जांच भी एसपी साउथ अंशिका वर्मा को दी गई है। चौकी इंचार्ज के बयान दर्ज करके और आरोपियों की कॉल डिटेल आदि से इसकी जांच की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / अवैध रूप से जमीन पर कब्जा कराने में इंस्पेक्टर, चौकी प्रभारी व हेड कांस्टेबल दोषी, जाने

ट्रेंडिंग वीडियो