scriptफर्जी बैनामा कराकर चार बार बेची जमीन, 14 पर एफआईआर, जाने मामला | Patrika News
बरेली

फर्जी बैनामा कराकर चार बार बेची जमीन, 14 पर एफआईआर, जाने मामला

भू-माफियाओं के एक गैंग द्वारा ज़मीन के कई फर्जी बैनामे कराकर उन्हें बेचने का मामला सामने आया है। पीड़ित राजीव कुमार ने पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि उन्होंने तुलापुर परगना की विष्णुधाम कॉलोनी स्थित 859.12 वर्गगज (718.12 वर्ग मीटर) का प्लॉट खरीदा था, लेकिन कुछ लोगों द्वारा फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर इसे बार-बार बेचा गया।

बरेलीFeb 25, 2025 / 02:16 pm

Avanish Pandey

बरेली। भू-माफियाओं के एक गैंग द्वारा ज़मीन के कई फर्जी बैनामे कराकर उन्हें बेचने का मामला सामने आया है। पीड़ित राजीव कुमार ने पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि उन्होंने तुलापुर परगना की विष्णुधाम कॉलोनी स्थित 859.12 वर्गगज (718.12 वर्ग मीटर) का प्लॉट खरीदा था, लेकिन कुछ लोगों द्वारा फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर इसे बार-बार बेचा गया।

फर्जी दस्तावेजों के सहारे ज़मीन पर कब्जे की कोशिश

बारादरी के सुरेश शर्मा नगर की रामायण आवास कॉलोनी निवासी राजीव कुमार के अनुसार यह ज़मीन मूल रूप से डॉ. भारती गुप्ता के स्वामित्व में थी, जिन्होंने इसे खरीदी थी, लेकिन कुछ भू-माफियाओं ने खसरा संख्या 107 से 111 की जमीन को फर्जी बैनामों के माध्यम से बार-बार विभिन्न लोगों को बेच दिया। शिकायत में कहा गया कि डल्लू पुत्र खिम्मी ने वर्ष 1973 में एक नाबालिग लड़के “कढ़े” को ज़मीन बेची थी, जबकि वह खुद इसके मालिक नहीं थे। बाद में कढ़े की मां और अन्य परिजनों ने इसे 1975 में किसी और को बेच दिया। इसके बाद बार-बार अलग-अलग नामों पर बैनामे किए गए।

चार बार बेची गई एक ही ज़मीन

वर्ष 1998 में फर्जी बैनामा तैयार कर मुन्ना लाल को बेचा गया।
वर्ष 1999 में उसी ज़मीन को राजेश कुमार व सोमपाल को बेचा गया।
वर्ष 2005 में फिर फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर वी.एस. गंगवार व अन्य को बेचा गया।
वर्ष 2022-2023 में अभिराज उपाध्याय, आदित्य उपाध्याय व आकाश उपाध्याय को फर्जी रूप से यह ज़मीन बेची गई।

इन आरोपियों पर मुकदमा, कार्रवाई की मांग

राजीव कुमार ने इस पूरे मामले में राजेश कुमार, अभिराज उपाध्याय, आदित्य उपाध्याय, आकाश उपाध्याय, मन्नू शर्मा, देव राना, अनुज मिश्रा, रोहित शर्मा, शुभ अजमेरा, रोशन लाल, हरिशंकर, मान सिंह, सूरज, अनुज सक्सेना समेत कुल 14 लोगों के खिलाफ बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित का आरोप है कि यह एक संगठित गैंग है, जो ज़मीनों के फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर उन्हें कई बार बेचता है। इन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Hindi News / Bareilly / फर्जी बैनामा कराकर चार बार बेची जमीन, 14 पर एफआईआर, जाने मामला

ट्रेंडिंग वीडियो