scriptविकास कार्यों की रफ्तार देख भड़के मेयर, बोले- लापरवाह एजेंसियों को करो ब्लैकलिस्ट, 40 करोड़ के कार्यों को सितंबर तक पूरा कराने के दिए निर्देश | Patrika News
बरेली

विकास कार्यों की रफ्तार देख भड़के मेयर, बोले- लापरवाह एजेंसियों को करो ब्लैकलिस्ट, 40 करोड़ के कार्यों को सितंबर तक पूरा कराने के दिए निर्देश

शहर में विकास कार्यों की धीमी रफ्तार पर मेयर डॉ. उमेश गौतम ने नाराजगी जताते हुए साफ कह दिया कि जो ठेकेदार काम में लापरवाही बरतते हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। मंगलवार को नगर निगम मुख्यालय में निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में मेयर ने अधीनस्थ इंजीनियरों की जमकर क्लास ली और मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी को सख्त निर्देश दिए कि जो फर्में समय पर काम नहीं कर रही हैं या मानकों की अनदेखी कर रही हैं, उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जाए।

बरेलीJul 22, 2025 / 08:51 pm

Avanish Pandey

निगम अफसरों के साथ बैठक करते मेयर उमेश गौतम (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। शहर में विकास कार्यों की धीमी रफ्तार पर मेयर डॉ. उमेश गौतम ने नाराजगी जताते हुए साफ कह दिया कि जो ठेकेदार काम में लापरवाही बरतते हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। मंगलवार को नगर निगम मुख्यालय में निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में मेयर ने अधीनस्थ इंजीनियरों की जमकर क्लास ली और मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी को सख्त निर्देश दिए कि जो फर्में समय पर काम नहीं कर रही हैं या मानकों की अनदेखी कर रही हैं, उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जाए।

संबंधित खबरें

मेयर ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में 50-50 लाख रुपये के कार्य प्रस्तावित हैं। इन कामों में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। करीब 40 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के टेंडर जल्द से जल्द कराए जाएं ताकि सितंबर से पहले कामों की शुरुआत हो सके।

अधूरा काम छोड़ने वाले ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई

मेयर डॉ. उमेश गौतम ने दोपहर को नगर निगम कार्यालय में मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी, अधिशासी अभियंता राजीव राठी और अन्य इंजीनियरों के साथ बैठक कर प्रस्तावित कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पार्षदों द्वारा दिए गए प्रस्तावों की सूची तैयार की जाए और प्राथमिकता के आधार पर उन्हें अमल में लाया जाए। जनहित से जुड़े कामों को किसी भी सूरत में अटकने नहीं दिया जाएगा। मेयर ने साफ कहा कि जो ठेकेदार काम अधूरा छोड़कर गायब हो जाते हैं या गुणवत्ता से समझौता करते हैं, उन्हें भविष्य की टेंडर प्रक्रिया से बाहर रखा जाए। ऐसी फर्मों की वजह से नगर निगम की छवि खराब होती है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

एनकैप और 15वें वित्त आयोग के कार्यों की भी समीक्षा

बैठक में डॉ. उमेश गौतम ने राष्ट्रीय वायु प्रदूषण नियंत्रण कार्यक्रम (एनकैप) और 15वें वित्त आयोग के तहत हो रहे कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से इन सभी परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट मांगी और कहा कि जमीनी स्तर पर अब तक कितना काम हुआ है, इसकी स्पष्ट जानकारी दी जाए। नगर निगम प्रशासन अब लापरवाही बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। मेयर ने संकेत दिए कि जिन अधिकारियों की लापरवाही विकास में बाधक बन रही है, उन पर भी कार्रवाई तय है।

Hindi News / Bareilly / विकास कार्यों की रफ्तार देख भड़के मेयर, बोले- लापरवाह एजेंसियों को करो ब्लैकलिस्ट, 40 करोड़ के कार्यों को सितंबर तक पूरा कराने के दिए निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो