scriptदहेज में मांगे एक करोड़, न देने पर महिला को घर से निकाला, पति समेत 4 पर एफआईआर | Patrika News
बरेली

दहेज में मांगे एक करोड़, न देने पर महिला को घर से निकाला, पति समेत 4 पर एफआईआर

कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक नवविवाहिता ने ससुरालियों पर दहेज के लिए उत्पीड़न, मानसिक प्रताड़ना और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति समेत चार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

बरेलीMay 14, 2025 / 09:58 pm

Avanish Pandey

बरेली। कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक नवविवाहिता ने ससुरालियों पर दहेज के लिए उत्पीड़न, मानसिक प्रताड़ना और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति समेत चार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पीड़िता ने बताया कि उसका विवाह गुजरात के सूरत निवासी प्रतीक बजाज पुत्र दीनदयाल बजाज के साथ जयपुर के एक होटल में डेस्टिनेशन वेडिंग के रूप में संपन्न हुआ था, जिसमें उसके पिता ने करीब 65 लाख रुपये खर्च किए थे। शादी के बाद से की ससुराल वाले उससे दहेज में एक करोड़ रुपये की मांग करने लगे।

विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी

पीड़िता को आरोप है कि पति प्रतीक बजाज, सास सरोज बजाज, ससुर दीनदयाल बजाज और ननद प्रिया अग्रवाल ने उसे दहेज के लिए ताने देने शुरू कर दिए। पीड़िता के मुताबिक ससुरालियों ने एक करोड़ रुपये के खर्च की अपेक्षा जताई और कहा कि सोने के जेवर और नकद बहुत कम मिले हैं। जब उसने इसका विरोध किया, तो उसे धमकी दी गई कि अगर 50 लाख रुपये नहीं लाए तो उसे जान से मार देंगे।

महिला को घर से निकाला, एफआईआर दर्ज

पीड़िता ने बिचौलिया मामा-मामी से मदद की गुहार लगाई लेकिन उन्होंने भी हाथ खड़े कर दिए, और ससुराल पक्ष की मांगों को जायज बताकर रुपये देने की बात कही। आरोप है कि पति ने उसे एक सूटकेस में सामान देकर अकेले दिल्ली भेज दिया गया, जहां से उसके पिता उसे लेकर बरेली आए। अब पीड़िता ने कोतवाली थाने में तहरीर देकर ससुराल पक्ष पर एफआईआर दर्ज कराई है।

Hindi News / Bareilly / दहेज में मांगे एक करोड़, न देने पर महिला को घर से निकाला, पति समेत 4 पर एफआईआर

ट्रेंडिंग वीडियो