scriptयुवक पर हमले के आरोपी पप्पू गिरधारी के भतीजे समेत चार पर 25-25 हजार का इनाम घोषित, एसएसपी ने दिए ये आदेश, जाने | Reward declared on four people including nephew of Pappu Girdhari accused of attacking a youth, know the case | Patrika News
बरेली

युवक पर हमले के आरोपी पप्पू गिरधारी के भतीजे समेत चार पर 25-25 हजार का इनाम घोषित, एसएसपी ने दिए ये आदेश, जाने

हत्या के प्रयास से जुड़े एक मामले में पप्पू गिरधारी के भतीजे समेत फरार चार आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

बरेलीMar 25, 2025 / 01:07 pm

Avanish Pandey

बरेली। जिले में अपराधों को रोकने के लिए एसएसपी अनुराग आर्य द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। हत्या के प्रयास से जुड़े एक मामले में पप्पू गिरधारी के भतीजे समेत फरार चार आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

इन आरोपियों पर इनाम घोषित

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि जोगीनवादा में सब्जी लेकर लौट रहे स्कूटी सवार पर हमला और गाली-गलौज करने के मामले में बारादरी के जोगीनवादा निवासी टिंकू राठौर पुत्र नन्हेलाल, आकाश राठौर पुत्र हरिप्रसाद, विशाल पुत्र किशोर उर्फ भूरा और संनिक कॉलोनी निवासी अभिषेक पुत्र नरेश चारों आरोपी शामिल थे। ये अभी भी फरार हैं, अब इन पर इनाम घोषित किया गया है।

सब्जी लेकर लौट रहे युवक पर किया था हमला

8 दिसंबर की शाम बाजार से सब्जी लेकर लौट रहे जोगीनवादा निवासी लखन राठौर पर पप्पू गिरधारी के भतीजों ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया। हमले के बाद पीड़ित की पत्नी रीना सिंह ने बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हमले के 7 आरोपी जेल जा चुके हैं, और चार अभी भी फरार हैं। अब पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए सक्रिय हो गईं हैं।

एसएसपी अनुराग आर्य का बयान

एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर इन चारों आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस टीमों को सक्रिय कर दिया गया है। यदि किसी को इन फरार आरोपियों के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो वह तुरंत पुलिस को सूचित कर सकता है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

Hindi News / Bareilly / युवक पर हमले के आरोपी पप्पू गिरधारी के भतीजे समेत चार पर 25-25 हजार का इनाम घोषित, एसएसपी ने दिए ये आदेश, जाने

ट्रेंडिंग वीडियो