प्रार्थना और लंच के लिए मिलेगा निर्धारित समय
बरेली मंडल में जारी हीटवेव और स्वास्थ्य पर पड़ रहे उसके असर को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। एनडीएमए से प्राप्त दिशा-निर्देशों के आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को आदेश जारी कर दिया है। स्कूल का संचालन सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक हो गया। वहीं स्कूली बच्चे सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा 10 मिनट की प्रार्थना होगी और लंच ब्रेक के लिए 15 मिनट का समय दिया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी बीएसए को निर्देशित किया है कि वे इस आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराएं और शिक्षकों को भी इसकी जानकारी दें।
बच्चों की सेहत को ध्यान में रखकर लिया गया फैसला
प्रदेश सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के लिए यह समय बाध्यकारी नहीं है। ऐसे विद्यालयों की प्रबंधन समितियों को अधिकृत किया गया है कि वे स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार अपने समय में आवश्यक संशोधन कर सकते हैं। हाल के दिनों में प्रदेश भर में तेज गर्मी और लू के चलते बच्चों की तबीयत पर असर पड़ने की खबरें आ रही थीं। कई जिलों में दोपहर के समय तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। ऐसे में सरकार ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्कूलों का समय घटाने का निर्णय लिया है।