किसी जगह भीड़ की वजह से तो कहीं बाजार की वजह से ई रिक्शा का संचालन नहीं हो सकेगा। एक मई से यातायात पुलिस नई व्यवस्था लागू करेगी। इस संबंध में एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। साथ ही, सभी थाना प्रभारी व क्षेत्राधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में बैठक कर सभी ई-रिक्शा चालकों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं।
इन रास्तों पर रहेगा प्रतिबंध
एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने बताया कि किला क्रासिंग से कटरा मानराय तक, श्यामगंज चौराहे से साहूगोपीनाथ तक, खलील तिराहे से कुतुबखाना तक, नावल्टी से कुतुबखाना तक, साहूगोपीनाथ से कुतुबखाना तक, सिकलापुर से पटेल चौक तक, बरेली कॉलेज से नावल्टी तक, मठ की चौकी से कुतुबखाना और श्यामगंज से साहूगोपीनाथ तक ई-रिक्शा पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।
इन रास्तों पर एक तरफा चलेंगे ई-रिक्शा
चौपुला से नावल्टी वाया खलील तिराहा, नावल्टी से चौपुला वाया पेटल चौक, बरेली कॉलेज से नावल्टी वाया सिकलापुर, नावल्टी से सिकलापुर पटेल चौक, सिकलापुर से पटेल वाया बरेली कॉलेज पश्चिमी चौराहे से नगर निगम होते हुए, जंक्शन तिराहे से चौपुला, चौपुला से जंक्शन तिराहा वाया दामोदर पार्क कचहरी, कोहाड़ापीर से अशोक नगर तिराहा तक, अशोक नगर से सूद धर्मकांटा, सूद धर्मकांटा से कोहाड़ापीर तक एकल व्यवस्था लागू होगी।