scriptमुख्यमंत्री आवास पर तैनात सिपाही का बरेली में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी, जाने | The body of a constable posted at the Chief Minister's residence was found in Bareilly, police is investigating, know more | Patrika News
बरेली

मुख्यमंत्री आवास पर तैनात सिपाही का बरेली में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी, जाने

मीरगंज क्षेत्र में मिले सिपाही के शव के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिस पर कॉल आने के बाद मृतक की पहचान हुई। मृतक अंकुर कुमार पुत्र राकेश कुमार मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा के मनोरा का रहने वाला है।

बरेलीMar 09, 2025 / 12:19 pm

Avanish Pandey

बरेली। रविवार सुबह करीब 6:30 बजे मीरगंज से मुरादाबाद जाने वाली लाइन पर गूला रेलवे फाटक के पास एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी। शव की पहचान अंकुर के रुप में हुई है। अंकुर सीएम आवास में सिपाही के पद पर तैनात था।

मोबाइल से हुई मृतक की पहचान

मीरगंज क्षेत्र में मिले सिपाही के शव के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिस पर कॉल आने के बाद मृतक की पहचान हुई। मृतक अंकुर कुमार पुत्र राकेश कुमार मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा के मनोरा का रहने वाला है। वह 47वीं बटालियन पीएसी गाजियाबाद में तैनात था और लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा में ड्यूटी कर रहा था। पुलिस के अनुसार शव बुरी तरह कट गया है।

परिजनों को दी गई सूचना

मीरगंज थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है, यह आत्महत्या है या दुर्घटना, इसका पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा।

Hindi News / Bareilly / मुख्यमंत्री आवास पर तैनात सिपाही का बरेली में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी, जाने

ट्रेंडिंग वीडियो