scriptनिर्माण कार्य में घटिया सीमेंट लगा रहा था ठेकेदार, देखते ही भड़क गए एसएसपी, फिर तोड़ दी दीवार, जाने | The contractor was using substandard cement in the construction work, SSP got angry on seeing this, then broke the wall, know more | Patrika News
बरेली

निर्माण कार्य में घटिया सीमेंट लगा रहा था ठेकेदार, देखते ही भड़क गए एसएसपी, फिर तोड़ दी दीवार, जाने

एसएसपी कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार के समीप इन दिनों बाहरी दीवार के निर्माण का कार्य चल रहा है। गुरुवार दोपहर एसएसपी अनुराग आर्य जैसे ही दफ्तर से बाहर निकले, उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि दीवार तिरछी बनी है और निर्माण में इस्तेमाल की जा रही ईंटें पुरानी और जर्जर हैं।

बरेलीApr 24, 2025 / 05:54 pm

Avanish Pandey

बरेली। एसएसपी अनुराग आर्य ने गुरुवार को अपने कार्यालय परिसर में चल रहे निर्माण कार्य की अचानक समीक्षा के दौरान घटिया निर्माण सामग्री पाए जाने पर ठेकेदार को मौके पर बुलाकर जमकर फटकार लगाई और अधूरी बनी दीवार को तुड़वाने का आदेश दे दिया।
एसएसपी कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार के समीप इन दिनों बाहरी दीवार के निर्माण का कार्य चल रहा है। गुरुवार दोपहर एसएसपी अनुराग आर्य जैसे ही दफ्तर से बाहर निकले, उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि दीवार तिरछी बनी है और निर्माण में इस्तेमाल की जा रही ईंटें पुरानी और जर्जर हैं।

निर्माण में कम मात्रा में सीमेंट लगाने पर ठेकेदार की लगाई फटकार

गुणवत्ता की जांच करवाई तो सामने आया कि उसमें सीमेंट की मात्रा मानक से काफी कम है। इस पर एसएसपी ने तत्काल संबंधित स्टाफ से जानकारी ली, जिसके अनुसार यह निर्माण कार्य ई-टेंडर के माध्यम से बलरामपुर निवासी एक ठेकेदार को दिया गया था। एसएसपी ने ठेकेदार को तुरंत कार्यालय में बुलवाया और गुणवत्ता में लापरवाही पर कड़ी फटकार लगाई।

काम में लापरवाही करने पर होगी सख्त कार्रवाई

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आगे निर्माण कार्य में गुणवत्ता से समझौता हुआ, तो ठेका रद्द कर किसी अन्य एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, या फिर विभागीय श्रमिकों से काम पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की अनियमितता और निर्माण कार्य में घोटाले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसएसपी ने कहा काम पूरी पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ होना चाहिए।

Hindi News / Bareilly / निर्माण कार्य में घटिया सीमेंट लगा रहा था ठेकेदार, देखते ही भड़क गए एसएसपी, फिर तोड़ दी दीवार, जाने

ट्रेंडिंग वीडियो