स्थानीय लोगों के अनुसार फरीदपुर के पचौमी गांव स्थित एक धार्मिक स्थल के पास शुक्रवार दोपहर एक बोरा पड़ा देखा। संदेह होने पर जब बोरे को खोला गया तो उसमें प्रतिबंधित पशु के मांस के अवशेष दिखाई दिए। यह दृश्य देखकर लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और सूचना कुछ ही देर में पूरे क्षेत्र में फैल गई।
विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
मामले की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और अवशेष मिलने को धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ बताते हुए जमकर नारेबाजी की। संगठन के पदाधिकारी सोमपाल राठौर ने कहा कि यह घटना सोची-समझी साजिश के तहत की गई प्रतीत होती है, जिससे क्षेत्र की शांति व्यवस्था को भंग किया जा सके। उन्होंने प्रशासन से तत्काल दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की।
मौके पर पहुंची फरीदपुर पुलिस ने शांत कराया मामला
सूचना मिलते ही फरीदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास शुरू किए। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और अवशेष को हटवाकर जांच के लिए भेज दिया गया। फरीदपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि धार्मिक स्थल के पास प्रतिबंधित पशु के अवशेष मिलने की घटना को गंभीरता से लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।