scriptगौकशी मामले में लापरवाही बरतने वाले चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित, जांच के आदेश | Three policemen including the outpost in-charge suspended for negligence in cow slaughter case, inquiry ordered | Patrika News
बरेली

गौकशी मामले में लापरवाही बरतने वाले चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित, जांच के आदेश

थाना इज्जतनगर के बैरियर 2 चौकी क्षेत्र के ग्राम मुडिया अहमद नगर स्थित सहारा ग्राउंड में हुई गौकशी की घटना के संबंध में पुलिस कार्रवाई में लापरवाही सामने आई है। इस पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी अनुराग आर्य ने तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

बरेलीFeb 05, 2025 / 09:55 pm

Avanish Pandey

बरेली। थाना इज्जतनगर के बैरियर 2 चौकी क्षेत्र के ग्राम मुडिया अहमद नगर स्थित सहारा ग्राउंड में हुई गौकशी की घटना के संबंध में पुलिस कार्रवाई में लापरवाही सामने आई है। इस पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी अनुराग आर्य ने तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

इन पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई

चौकी प्रभारी बैरियर 2, इन्द्रपाल सिंह, सिपाही शोभाराम और दिनेश को निलंबित कर दिया गया है। तीनों पर जांच के आदेश दिए गए हैं। एसएसपी की इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। यह कार्रवाई इसलिए कि गई है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हो।

मामले की फिर से होगी जांच, एसएसपी ने दिए निर्देश

एसएसपी ने लापरवाही और अभिसूचना संकलन में चूक के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए यह फैसला लिया। तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। एसएसपी के निर्देशानुसार इस मामले में गंभीरता से जांच होगी और लापरवाही बरतने वाले अन्य पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई हो सकती है।

Hindi News / Bareilly / गौकशी मामले में लापरवाही बरतने वाले चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित, जांच के आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो