scriptचौपुला पुल के नीचे मिले दो शव, हत्या या हादसा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी राज | Patrika News
बरेली

चौपुला पुल के नीचे मिले दो शव, हत्या या हादसा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी राज

घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी इंस्पेक्टर परवेज आलम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि चौपुला ओवरब्रिज के नीचे बंद पड़ी रेलवे लाइन के किनारे दो युवकों के शव पड़े होने की जानकारी मिली थी। घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा गया कि एक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी, जबकि दूसरा घायल अवस्था में पड़ा था।

बरेलीApr 24, 2025 / 03:13 pm

Avanish Pandey

बरेली। शहर के बीचों-बीच स्थित चौपुला पुल के नीचे वीरान पड़ी रेलवे लाइन के पास गुरुवार की सुबह दो युवकों के शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। शवों की स्थिति और घटनास्थल से बरामद वस्तुओं के आधार पर पुलिस यह तय करने में जुटी है कि मामला हादसे का है या हत्या का। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

संबंधित खबरें

घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी इंस्पेक्टर परवेज आलम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि चौपुला ओवरब्रिज के नीचे बंद पड़ी रेलवे लाइन के किनारे दो युवकों के शव पड़े होने की जानकारी मिली थी। घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा गया कि एक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी, जबकि दूसरा घायल अवस्था में पड़ा था। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी भी मौत हो गई।

मौके से शराब की बोतल और नशीली गोलियां बरामद

पुलिस के अनुसार घटनास्थल से शराब की बोतलें, कुछ नशीली गोलियां और सिगरेट के खाली पैकेट बरामद किए गए हैं। इससे यह संभावना जताई जा रही है कि दोनों युवक नशे की हालत में थे और अधिक सेवन के चलते उनकी मौत हुई हो। हालांकि यह भी आशंका है कि किसी ने उन्हें नशे की हालत में जानबूझकर कोई जहरीला पदार्थ दे दिया हो। फिलहाल पुलिस ने मामला संदिग्ध मौत के तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान होने के बाद परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

नशे की ओवरडोज लेने से मौत की आशंका

कोतवाली थाना प्रभारी का कहना है कि शवों की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों से संपर्क किया जा रहा है और गुमशुदगी दर्ज कराने वालों से भी पूछताछ की जा रही है। दोनों शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो सकेगा कि मौत का कारण क्या था, नशे की ओवरडोज, कोई जहरीला पदार्थ, या फिर कोई आंतरिक चोट जो सामान्य आंखों से नहीं दिख रही। फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए बुलाई गई है।

Hindi News / Bareilly / चौपुला पुल के नीचे मिले दो शव, हत्या या हादसा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी राज

ट्रेंडिंग वीडियो