scriptसड़क हादसों में दो युवकों की मौत, परिवार में मचा कोहराम, जाने कहां हुए हादसे | Patrika News
बरेली

सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, परिवार में मचा कोहराम, जाने कहां हुए हादसे

दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की वाहन की टक्कर से मौत हो गई। पहला हादसा फरीदपुर क्षेत्र का है, साइकिल सवार युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरा हादसा क्योलड़िया क्षेत्र में हुआ, बाइक सवार एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बरेलीFeb 13, 2025 / 02:36 pm

Avanish Pandey

बरेली। दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की वाहन की टक्कर से मौत हो गई। पहला हादसा फरीदपुर क्षेत्र का है, साइकिल सवार युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरा हादसा क्योलड़िया क्षेत्र में हुआ, बाइक सवार एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

लाइब्रेरी से घर लौटते समय हुआ हादसा, युवक की मौत

फरीदपुर थाना क्षेत्र के खेम नगला निवासी 20 वर्षीय फूल बाबू पुत्र नासिर बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे साइकिल से घर जा रहा था। तभी तेज रफ्तार एक ट्रक ने उसे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। पोस्टमार्टम हाउस पर मिले मृतक के परिजनों ने बताया कि वह पढ़ाई कर रहा था। कल रात लाइब्रेरी से लौटते समय यह हादसा हो गया, जिसमें उसकी मौत हो गई।

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

हाफिजगंज थाना क्षेत्र के प्रेम नगर निवासी 35 वर्षीय सुखलाल पुत्र हेमराज खेतीबाड़ी का कार्य करते हैं। बुधवार रात करीब 10 बजे वह अपने घर से क्योलड़िया एक दावत में जा रहे थे। इस दौरान एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि रात किसी समय की घटना है उन्हें इस बारे में सुबह पुलिस से जानकारी मिली।

Hindi News / Bareilly / सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, परिवार में मचा कोहराम, जाने कहां हुए हादसे

ट्रेंडिंग वीडियो