जल संरक्षण का दिया संदेश कार्यक्रम के दौरान अंबेडकर छात्रावास के छात्रों ने नाड़ी की सफाई करने के बाद ‘जल बचाओ, जीवन बचाओ’ जैसे नारों के साथ रैली निकालकर आमजन को जल संरक्षण का संदेश दिया। वहीं ग्रामीणों को पारंपरिक जल स्त्रोतों की महत्ता का अहसास करवाया गया। रैली में छात्रों के साथ-साथ तगाराम चौहान, धनराज पंवार, भरत चौहान, कमल और चनणाराम सहित ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर यह स्पष्ट कर दिया कि जब समाज जागरूक होता है, तो संसाधनों का संरक्षण संभव है।
पांच सदस्यों की समिति गठित अभियान के तहत नागरिकों को वर्षा जल संचयन और जल संरक्षण के पारंपरिक व आधुनिक तरीकों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान नाड़ी की नियमित सफाई और देखरेख सुनिश्चित करने के लिए पांच सदस्यों की समिति का गठन किया गया। समिति में जेठाराम, गणेशीराम, गजेन्द्र सिंह, माडी देवी और निर्मला देवी को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे स्थानीय स्तर पर निगरानी रखेंगे और समय-समय पर सफाई कार्य करवाते रहेंगे।