इंटरनेट और मोबाइल सेवा के विस्तार के बावजूद खुफिया एजेंसियों के लिए भारत की सीमा में पाकिस्तानी नेटवर्क की मौजूदगी बड़ी चिंता का कारण रही है। साथ ही भारतीय नेटवर्क के कमजोर होने से भी दिक्कतें पेश आ रही थीं। बीएसएनएल ने हाल ही में बॉर्डर क्षेत्र में 4 जी क्षमता वाले 24 टॉवरों पर कार्य प्रारंभ किया था, जिनमें से 07 टॉवरों का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
अभेवाल से ब्राह्मणों की ढाणी तक
बीएसएफ की ओर से नेटवर्क को लेकर अभेवाल से ब्राह्मणों की ढाणी तक के क्षेत्र में मजबूत नेटवर्क की मांग की गई थी। इस पर पूरे इलाके में ये टॉवर स्थापित कर दिए गए हैं। इनके सक्रिय होने के बाद क्षेत्र में 4जी इंटरनेट सेवा उपलब्ध हो सकेगी बॉर्डर क्षेत्र से अकसर यह शिकायत मिलती रही है कि पाकिस्तानी सिम और नेटवर्क का उपयोग किया जा रहा है। तस्करों का पुराना नेटवर्क इस गतिविधि को अंजाम दे रहा है। इस पर जिला कलक्टर की ओर से स्थाई आदेश जारी कर सिम और नेटवर्क पर नियंत्रण के निर्देश दिए गए हैं।
पाकिस्तान नहीं मान रहा, भारत का ऐतराज
पाकिस्तान ने बॉर्डर पर अपने नेटवर्क की क्षमता को बढ़ा दिया है। भारत में घुसपैठ के इरादे से यह गतिविधियां की जा रही हैं। इसको लेकर बीएसएफ की ओर से लैग मीटिंग में ऐतराज जताया गया, लेकिन पाकिस्तान ने इस पर ध्यान नहीं दिया है।
बॉर्डर पर खुफिया एजेंसियां सक्रिय
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद बॉर्डर पर खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। पुलिस, बीएसएफ, प्रशासन और खुफिया एजेंसियां लगातार संदिग्ध लोगों और गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। इन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। सोशल मीडिया पर नजर
सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी सतत निगरानी रखी जा रही है। गलत, भ्रामक और संदिग्ध पोस्ट किए जाने पर पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है। साथ ही पुलिस ने लोगों से उत्तेजक टिप्पणियां न करने की अपील भी की है।