scriptPanther Attack: बालोतरा में पैंथर का आतंक, दो सगे भाईयों पर किया हमला, ग्रामीणों ने डर के साए में गुजारी रात | Balotara Leopard Attack Panther Attack in Rodwa kalla balotra | Patrika News
बाड़मेर

Panther Attack: बालोतरा में पैंथर का आतंक, दो सगे भाईयों पर किया हमला, ग्रामीणों ने डर के साए में गुजारी रात

Balotara Leopard Attack: राजस्थान के बालोतरा जिले में पैंथर दिखाई देने से लोगों में दहशत का माहौल है।

बाड़मेरMay 13, 2025 / 09:34 am

Anil Prajapat

Panther Attack in balotra
Balotara Leopard Attack: राजस्थान के बालोतरा जिले में पैंथर ने दो ग्रामीणों पर हमला किया। कल्याणपुर उपखंड मुख्यालय की ग्राम पंचायत रोड़वा कला में सोमवार शाम 6 बजे पंचायत भवन के पास पैंथर दिखाई देने से लोगों में दहशत का माहौल है। पैंथर के हमले में एक युवक के पैर व दूसरे के हाथ पर चोट लगी।
सूचना मिलते ही मण्डली पुलिस पहुंची मौके और लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी। ग्रामीणों ने वनविभाग को सूचना दी। वनविभाग की टीम सिवाना व बालोतरा से रवाना होकर देर रात मौके पर पहुंची। पैंथर को तलाश करने के लिए आज भी अभियान जारी है।
Panther Attack in balotra

दो सगे भाई घायल

ग्रामीणों ने बताया कि शाम 6 बजे पैंथर रोडवा कला गांव के बस स्टैंड के सामने दिखाई दिया। ऐसे में लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। तभी पैंथर बाड़े की तरफ भागा और दो सगे भाइयों पर हमला कर दिया। पैंथर के हमले में शंकरराम और हुकमाराम घायल हो गए। जिनका सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है।
यह वीडियो भी देखें

आज भी सुबह से ही पैंथर की तलाश जारी

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। रात 9 बजे बाद बालोतरा वन विभाग के रेंजर उमराव सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। इसके बाद बालोतरा, बाड़मेर और जोधपुर से टीमें बुलाई गई। लेकिन, रातभर तलाश के बाद भी पैंथर का पता नहीं चला। आज भी सुबह से ही पैंंथर की तलाश जारी है।
Panther Attack in balotra

रात 10 बजे कमरे से निकलकर भागा पैंथर

बालोतरा वन विभाग के रेंजर उमराव सिंह ने बताया कि जिस कमरे में पैंथर बैठा था, उसके दरवाजा नहीं था और खिडकियां खुली थी। हम ट्रेंकुलाइजर गन का इंतजार करते रहे। लेकिन, रात 10 बजे के करीब पैंथर कमरे से निकलकर भाग गया। बालोतरा, बाड़मेर और जोधपुर की टीमें भी उसके पगमार्क ढूंढते हुए बालोतरा भारतमाला तक पहुंची। अब आज इस एरिया में लेपर्ड की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें

रेंजर देवेंद्र के शव पर 20 मिनट तक बैठा रहा टाइगर, पिता की जगह जॉइन की थी नौकरी

ग्रामीणों ने डर के साए में रात गुजारी

इधर, ग्रामीणों ने डर के साए में रात गुजारी। लोग रातभर सो भी नहीं पाए। पैंथर के आने से लोग दहशत में रहे। पशुओं के साथ भी कोई अनहोनी ना हो जाएं, ऐसे में लोग हाथों में लाठियां लेकर रातभर जागते रहे। वन विभाग की टीम भी पैंथर को तलाशने में जुटी हुई है।

Hindi News / Barmer / Panther Attack: बालोतरा में पैंथर का आतंक, दो सगे भाईयों पर किया हमला, ग्रामीणों ने डर के साए में गुजारी रात

ट्रेंडिंग वीडियो