“आज यह मेरा लास्ट दिन…पकड़वाने के लिए घर भेज दिया…” सुसाइड से पहले वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर की पोस्ट फिर टांके में कूदकर दे दी जान
Post Video On Social Media Before Suicide: वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद उसने टांके में कूदकर जान दे दी। बाखासर थाना क्षेत्र के चितरड़ी निवासी युवक के आत्महत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को दस्तयाब किया है।
Barmer Suicide News: टांके में कूदकर आत्महत्या से पहले एक युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया कि मुझे जान से मारने की धमकियां मिल रही है, मेरे घर में बहुत दु:ख उत्पन्न हो गया। आज यह मेरा लास्ट दिन है। मैं बहुत परेशान हूं। मुझे पुलिस से पकड़वाने के लिए मेरे घर पर डोडा पोस्त भेज दिया। बहुत परेशान हूं.. क्या करुं …। शुक्रवार सुबह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद उसने टांके में कूदकर जान दे दी। बाखासर थाना क्षेत्र के चितरड़ी निवासी युवक के आत्महत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को दस्तयाब किया है।
बाखासर थाना पुलिस के अनुसार चितरड़ी निवासी राणाराम (27) पुत्र देदाराम ने प्रताडऩा के चलते घर से करीब एक किमी दूर खेत में बने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले प्रताडऩा के तीन वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए। पुलिस मौके पर पहुंची, परिजनों ने शव उठाने से इनकार कर दिया। पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपी नारणाराम, सुरेश व लादू नाई के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस रिपोर्ट व वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
युवक ने टांके में कूदने से पहले तीन वीडियो बनाए। वीडियो में बता रहा है कि नारणाराम रबारी मुझे मारने की धमकियां दे रहा है, इसने मेरे घर में बहुत दुख उत्पन्न किया। इसलिए आज मेरा लास्ट दिन है। मैं बहुत परेशान हूं। मुझे पुलिस से पकड़वाने के लिए शिकायत की गई, साथ ही मेरे घर डोडा पेास्त फेंका गया। सुरेश ने मुझे धमकी देते हुए कहा कि हमारा राज है, कुछ नहीं होगा, तुझे मार देंगे। तंग और परेशानी से आज मेरी बहुत बुरी हालात है। लादू नाई मुझे परेशान करता है। इन सबको माफ मत करना। सुरेश बोल रहा है कि हमारा राज है, कुछ नहीं होने वाला है। मेरे ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। बहुत परेशान हूं, क्या करूं यार.. इसलिए मैं मरने जा रहा हूं। बहुत परेशान हूं।
पुलिस कर रही पूछताछ
चौहटन वृत्त डिप्टी जीवनलाल खत्री, बाखासर थानाधिकारी विशनसिंह मुख्य जाब्ता मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की गई। साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी नारणाराम को दस्तयाब किया गया है। परिजनों से सहमति नहीं बनने पर बाड़मेर से एएसपी जसाराम बोस भी घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने समझाइश की लेकिन परिजन नहीं माने।
युवक के आत्महत्या के बाद समाज के लोग बड़ी संख्या में मौके पर एकत्रित हो गए। समाज के लोग वीडियो में लगाए गए प्रताडऩा के आरोप के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हुए है। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने परिजनों से समझाइश के प्रयास किए। मृतक के भाई का आरोप है कि लंबे समय से परेशान कर रहे थे, पुलिस थानों में झूठी शिकायतें भी की गई। आत्महत्या से पहले तीन वीडियो बनाए गए है, जो पुलिस को सुपुर्द कर दिए गए है।
Hindi News / Barmer / “आज यह मेरा लास्ट दिन…पकड़वाने के लिए घर भेज दिया…” सुसाइड से पहले वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर की पोस्ट फिर टांके में कूदकर दे दी जान